featured यूपी

UP MLC Election 2022 Live: यूपी विधान परिषद की 27 सीटों पर मतदान शुरू, बीजेपी-सपा के बीच कांटे की टक्कर

12 03 2022 up mlc election 2022 22537878 UP MLC Election 2022 Live: यूपी विधान परिषद की 27 सीटों पर मतदान शुरू, बीजेपी-सपा के बीच कांटे की टक्कर

UP MLC Election 2022 Live: उत्तर प्रदेश में आज विधान परिषद के लिए मतदान शुरू हो गया है। राज्य में स्थानीय निकाय की 36 विधान परिषद सीटों पर चुनाव हो रहा हैं, जिनमें से 9 सीटें बीजेपी निर्विरोध जीत दर्ज कर चुकी हैं। ऐसे में अब 27 सीटों पर आज मतदान हो रहा है।

इन सीटों पर 95 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनकी किस्मत का फैसला 58 जिलों के 739 बूथों पर 120657 मतदाता करेंगे। इन सीटों पर बसपा और कांग्रेस के मैदान में न होने से सपा और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है जबकि कुछ सीटों पर निर्दलीय के उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया।

बीजेपी 27 और सपा 25 सीटों पर उतारे हैं उम्मीदवार
बीजेपी ने सभी 27 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, सपा 25 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारा हैं तो गाजीपुर सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन कर रही है। इसके अलावा एक सीटों पर सपा की सहयोगी आरलेडी चुनाव लड़ रही है।

9 एमएलसी सीट पर निर्विरोध जीती बीजेपी
36 विधान परिषद सीटों में से 9 सीट पर बीजेपी मतदान से पहले ही जीत दर्ज कर चुकी है। बीजेपी ने बदायूं, हरदोई, खीरी, मीरजापुर-सोनभद्र, बुलंदशहर, बांदा-हमीरपुर, अलीगढ़, व मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय निकाय की निर्वाचन क्षेत्र की सीटों पर निर्विरोध कब्जा कर लिया है।

एमएलसी चुनाव में सपा के कैंडिडेट ने कुछ सीटों पर अपने नाम वापस ले लिए थे तो कुछ सीटों पर उनके पर्चे खारिज हो गए थे। इसी के चलते बीजेपी 9 सीटों पर वोटिंग से पहले जीत दर्ज करने में सफल रही।

  • उन्नाव में 27 बूथों पर मतदान 

उन्नाव सीट के लिए 27 बूथों पर मतदान हो रहा है. यहां भारतीय जनता पार्टी की तरफ से रामचंद्र प्रधान प्रत्याशी हैं, जिनका मुकाबला समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रत्याशी सुनील सिंह साजन है. सुनील सिंह साजन ही इस सीट से मौजूदा MLC हैं.

  • रामगोपाल यादव ने किया मतदान

सैफई में सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मतदान किया। उन्होंने मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर निष्पक्ष चुनाव हुए तो समाजवादी पार्टी की सभी सीटें जीतेगी।

  • गोरखपुर में एमएलसी चुनाव को लेकर दो घंटे में 21 फीसदी मतदान हुआ है। यहां 697 वोट सुबह 10 बजे तक डाले गए।
  • रामपुर-बरेली स्थानीय प्राधिकारी चुनाव के लिए शनिवार सुबह आठ बजे से मतदान जारी है। सुबह 10:00 बजे तक 19 फीसदी मतदान हुआ है।
  • आगरा-फिरोजाबाद स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद सदस्य एक पद के लिए शनिवार को सुबह 8 बजे से दोनों जिलों के 25 बूथों पर मतदान जारी है। 10 बजे तक आगरा में 16 बूथों पर 28.68 प्रतिशत मतदान हो चुका है। वहीं फिरोजाबाद में 9 बूथों पर 29.8 फीसदी मतदान हो चुका है।
  • कुशीनगर में 10:00 बजे तक 13.09 फीसदी मतदान हुआ है। कुल 2,727 के सापेक्ष 357 मत पड़े हैं।

Related posts

जब भाषण के दौरान बोलते हुए भावुक हुए पीएम मोदी (वीडियो)

shipra saxena

Share Market Opening: शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स 208 अंक का उछाल, निफ्टी 20 हजार के पास

Rahul

कमेंट्री करते समय ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुए भर्ती

Rahul