featured यूपी राज्य

यूपी मिशन 2022: अयोध्या दौरे पर आज पहुंचेंगे नितिन गडकरी, चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग का करेंगे शिलान्यास

नितिन यूपी मिशन 2022: अयोध्या दौरे पर आज पहुंचेंगे नितिन गडकरी, चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग का करेंगे शिलान्यास

अयोध्या || उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज यानी 6 जनवरी 2022 को केंद्रीय भूतल, सड़क राजमार्ग और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मखौड़ा धाम में चौरासी कोसी परिक्रमा का शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा की ओर से काफी तैयारी की गई है। ताजा जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री आज दोपहर 1:00 बजे चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग का शिलान्यास करेंगे। साथ ही कई अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण करने के पश्चात जनसभा को संबोधित करेंगे। 

इस आयोजन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री सांसद हरीश द्विवेदी ने बताया है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 84 कोसी परिक्रमा मार्ग का शिलान्यास करेंगे आपको बता दें अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा मार्ग की शुरुआत मखौड़ा धाम से होती है परिक्रमा मार्ग में कुल 4 पड़ाव है। इनमें मखौड़ा धाम, रामरेखा, हनुमान बाग चकोही, शेरवा घाट शामिल है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से जुलाई 2021 में प्रतिमा मां को राष्ट्रीय मार्ग के रूप में घोषित किया गया था। और आप परिक्रमा मार्ग को फोरलेन किया जा रहा है। 

विकास और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम

मखौड़ा धाम से शुरू होने वाली चौरासी कोसी की परिक्रमा मार्ग के राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित होते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को काफी लाभ होगा। साथ ही अन्य लोगों के जीवन में व्यापक बदलाव की संभावना है। राष्ट्रीय राजमार्ग बनने से किनारे कि गांव के लोगों को काफी सहूलियत होगी। साथ ही केंद्र सरकार की इस घोषणा से श्रद्धालुओं में लहर की खुशी देखने को मिल रही है। इस राजमार्ग के निर्माण से पूरे क्षेत्र में विकास के साथ पर्यटन के नए आयाम भी मिलेंगे। राजमार्ग से जुड़े बाजारों के माध्यम से लोगों को भारी मात्रा में रोजगार की प्राप्ति भी होगी। 

सैकड़ों गांव की बदलेगी सूरत

84 कोसी परिक्रमा मार्ग यानी 252 किलोमीटर लंबा यह सड़क मार्ग करीब साढ़े छह हजार करोड़ की लागत से तैयार होगा। यह सड़क मार्ग तीन मंडलों और 5 जिलों से होकर गुजरेगा।

करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र धर्मनगरी अयोध्या को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाने के लिए लंबे समय से कवायद चल रहे थे। लेकिन योगी सरकार के आने के बाद धीरे-धीरे योजनाएं धरातल पर उतरने लगी। मार्ग पर परिक्रमा और श्रद्धालुओं के लिए पैदल पर 84 कोसी परिक्रमा में पड़ने वाले ऋषि-मुनियों और मंदिरों और आश्रमों में संकेतिक पट्टी लगाना, पड़ाव, स्थल, रैन बसेरे बनाने के साथ परिक्रमा स्थल के किनारे गर्मी और धूप से राहत के लिए छायादार वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया है।

 

Related posts

राष्ट्रगान पर खड़े न होने का मतलब ये नही कि वो देशभक्त नहीं: सुप्रीम कोर्ट

Rani Naqvi

भाजपा की परिवर्तन रैली में हुआ बारबालाओं का डांस

piyush shukla

उत्तर प्रदेश में आज से खुले स्कूल और कॉलेज, ऑफलाइन होगी पढ़ाई

Rahul