featured देश यूपी राज्य

उप्रः बीजेपी के बूथ प्रमुखों की बैठक पूर्व जिला महामंत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई

बैटक उप्रः बीजेपी के बूथ प्रमुखों की बैठक पूर्व जिला महामंत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई

उत्तर प्रदेशः मुजफ्फरनगर चरथावल बधाई कला सेक्टर मेंल पोलिंग बूथ प्रमुखों की बैठक मास्टर चरण सिंह के आवास पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला महामंत्री भाजपा नरेश कुमार ने की। बैठक का संचालन डॉ नरेन्द्र भाजपा विस्तारक विधानसभा ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में सुनील भराला पूर्व राष्ट्रीय सह-संयोजक भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उत्तर प्रदेश ने बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में ऐतिहासिक कार्य किए हैं। और उत्तर प्रदेश में  योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री ने प्रदेश में लगातार संघर्ष करते हुए गौ हत्या पर रोक लगाई। बिजली चोरी रुकवा कर लोगो को 18 घंटे गांव में बिजली सप्लाई दी।कानून व्यवस्था ठीक की।

 

बैटक उप्रः बीजेपी के बूथ प्रमुखों की बैठक पूर्व जिला महामंत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई
उप्रः बीजेपी के बूथ प्रमुखों की बैठक पूर्व जिला महामंत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई

इसे भी पढ़ेः  मुजफ्फरनगर दंगा: अदालत ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ जारी किया गैर-जमानती वॉरन्ट

प्रदेश की बिगड़ी व्यवस्था को ठीक करना आसान नहीं है, उत्तर प्रदेश एक देश के समान है बड़ा राज्य है

भराला ने बोलते हुए कहा कि 15 साल की प्रदेश की बिगड़ी व्यवस्था को ठीक करना आसान नहीं है, उत्तर प्रदेश एक देश के समान है बड़ा राज्य है। पराक्रम और परिश्रम से लगे हुए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री ईमानदार हैं, और ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज तक चार साल की सरकार में कोई उंगली उठा नहीं सकता उन्होंने ऐतिहासिक काम किए। उज्ज्वल योजना और आयुष्मान भारत स्वास्थ्य के लिए बड़ी योजना का उद्घाटन किया है। श्रमिकों के लिए श्रेय में किसानों के लिए अनेक कार्य मोदी ने किए। हमें गाव के पोलिंग बूथों पर बैठकर के इन बातों का उल्लेख करना चाहिए।उन्होंने कहा कि हमें बताना चाहिए हां आज प्रत्येक देश में आरक्षण को लेकर एससी/एसटी एक्ट को लेकर प्रदेश में तमाम सामाजिक संगठन आंदोलन पर उतरे हुए हैं। कारण है लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है।

 इसे भी पढ़ेः गंभीर होता जा रहा रोहिंग्या मुसलमानों को भारत से बाहर खदेड़ने का मुद्दा: सुनील भराला

 प्रधानमंत्री जी ने अनेक योजनाएं चलाई है और भी कार्य करेंगे गरीब की पीड़ा उनकी अपनी पीड़ा है

भराला ने कहा कि मैं आंदोलनकारियों को भी बधाई देता हूं इतना बड़ा आंदोलन शांतिपूर्वक चल रहा है, और अपनी बात कह रहे हैं। प्रधानमंत्री उनकी बात भी सुनेंगे और उनका भी कोई रास्ता निकालेंगे। गरीब के लिए देश में प्रधानमंत्री जी ने अनेक योजनाएं चलाई है और भी कार्य करेंगे गरीब की पीड़ा उनकी अपनी पीड़ा है। आज झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में मलीन में स्वच्छता है उनका राशन उनके घर पहुंच रहा है और जो दलाल लोग थे आज वह परेशान है कांग्रेस पार्टी सपा, बसपा इनको मजबूर होना पड़ा गठबंधन के लिए।

दलित का कोई भला नहीं किया भारत के पीएम और  यूपी के सीएम ने दलितों  के लिए काम कर रहे हैं

भराला ने मायावती की प्रेस वार्ता पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा मायावती घड़ियाली आंसू दिखाती है। अपने मतदाताओं को दलितों को अपना भी समझती है जो उनके लिए कुछ किया नहीं मुख्यमंत्री रहते हुए धन और दौलत के पीछे भागती रहीं। दलित का किसी ने  भला नहीं किया ,पीएम यूपी के सीएम दोनों ने दलित और गरीबों के लिए काम कर रहे हैं। मायावती से पूछना चाहता हूं आज आंसू दिखाकर मतदाताओं को इमोशनल करना चाहती हैं। जो भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आकर खड़े हो गए हैं और BJP को अपना पार्टी मानने लगे हैं।

आने वाले चुनाव में मतदाता लात मारेंगे और बताएंगे कि हमारे खेत में काम करने वाली भाजपा है

भराला ने कहा कि बसपा का सफाया निश्चित है उसको आने वाले चुनाव में मतदाता लात मारेंगे और बताएंगे कि हमारे खेत में काम करने वाली भाजपा है। मैं कहना चाहता हूं ऐसे अवसरवादी नेता को निश्चित रूप से उसको उखाड़ करके फेंकना चाहिए। भराला ने कहा कि  भाजपा  पोलिंग बूथ  को मजबूत करना है। 10 पोलिंग बूथ प्रमुख से पेज पर कितने मतदाता पुरुष कितने महिला कितनी और पोलिंग बूथ पर कुल मतदाता कितने हैं।

2019 लोकसभा चुनाव की मतदाता सूची का कार्यक्रम जारी है

भराला ने बताया  कि महिला पुरुष के साथ मतदाता बनवाने के अभियान में जुड़ने के लिए रचना बीएलओ से संपर्क कर 18 वर्ष की आयु के युवाओं को मतदाता सूची में नाम अंकित कराने का अभियान चलाना चाहिए। 2019 लोकसभा चुनाव की मतदाता सूची का कार्यक्रम जारी है। बधाई कला बैठक में मुख्य रूप से सुनील कुमार मनोज गौतम रोहित कश्यप बबलू सिसोदिया ओमवीर सैनी नरेश गोरी रामपाल सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे।

Piyush Shukla उप्रः बीजेपी के बूथ प्रमुखों की बैठक पूर्व जिला महामंत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई

अजस्र पीयूष

Related posts

बेहतर तालमेल से अधिकारियों को काम करने की जरुरत, इन चीजों पर देना चाहिए विशेष ध्यान-राज्यवर्धन सिंह राठौड़

mohini kushwaha

3 मई की यात्रा के लिए बुक कराए गए हवाई टिकट का पूरा पैसा यात्रियों को वापस करें कंपनियां, सरकार ने दिए निर्देश

Rahul srivastava

जेल में बंद कैदी ने शिव मंदिर में चढ़ा दिया अपना लिंग, कहा-भगवान शिव ने सपने में आकर दिया था आदेश

Shubham Gupta