featured यूपी

प्रख्यात कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को दुबई से मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस से मांगी सुरक्षा

WhatsApp Image 2022 04 20 at 4.21.50 PM प्रख्यात कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को दुबई से मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस से मांगी सुरक्षा

प्रख्यात भगवताचार्य देवकीनंदन ठाकुर को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी भरा कॉल दुबई से आया है ।

यह भी पढ़े

मथुरा से रक्षा मंत्री को लिखा गया पत्र, रखी ये मांग

 

उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। जैत थाने में संस्था सचिव विजय शर्मा ने लिखित तहरीर दी है। इस नंबर से 9897551777+344 से धमकी मिली है।

12356 प्रख्यात कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को दुबई से मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस से मांगी सुरक्षा

 

प्रसिद्ध भागवताचार्य देवकीनंदन ठाकुर को धमकी भरा फोन दुबई से किया गया है। ये फोन कॉल ठाकुर देवकीनंदन के कार्यालय पर आया। दुबई से कॉल आने के बाद देवकीनंदन ठाकुर के भाई विजय ने मथुरा के जैंत थाने में शिकायत दर्ज कराई।

 

WhatsApp Image 2022 04 20 at 4.21.50 PM प्रख्यात कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को दुबई से मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस से मांगी सुरक्षा

ट्वीट में देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि- 16 अप्रैल महाराष्ट्र में यात्रा हजारों भक्तों के साथ निकाली जिसमें पत्थर तो नहीं बरसे लेकिन आज दुबई से जान से मारने की धमकी भरा फ़ोन जरूर आ गया। मैं आग्रह करता हूँ संज्ञान में लेने का कष्ट करें।

 

देखें यह ट्वीट

 

 

थाने में लिखी तहरीर के मुताबिक इस फोन पर धमकी दी गई कि देवकीनंदन ठाकुर मुसलमान और ओवैसी के खिलाफ न बोलें। फोन करने वाले युवक ने अपना नाम दिनेश बताया और कहा कि वह दुबई में रहता है। दिनेश नाम के युवक ने फोन पर 10 मिनट तक गालियां दी और लगातार धमकी देता रहा।

 

12356 प्रख्यात कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को दुबई से मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस से मांगी सुरक्षा
हालांकि पहले भी महाराज को प्रियाकान्तजू मंदिर, वृंदावन पर धमकी भरे पत्र मिल चुके है। जिनमें हिंदुत्व एवं सनातन धर्म का प्रचार करने पर दोषी बताते हुए हत्या करने की धमकी मिल चुकी है। जिसकी शिकायत भी पूर्व में हमारे द्वारा की गई थी। उक्त घटनाक्रम में संस्था सदस्यों एवं शुभचितकों को गहरी चिंता है।

Related posts

शाम 4 बजे सीएम और राज्यपाल सभासदों से ऑनलाइन करेंगे बात, इन विषयों पर होगी चर्चा

Shailendra Singh

चुनाव आयोग के आदेश पर यूपी सरकार ने IAS एनपी पांडेय को किया सस्‍पेंड

Shailendra Singh

योगी सरकार का एक्‍शन, पीएम स्वनिधि योजना में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों का वेतन रोका

Shailendra Singh