featured यूपी

ठगी की शिकार हुई महिलाएं पहुंची वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यलय, लगाई मदद की गुहार

Screenshot 2056 ठगी की शिकार हुई महिलाएं पहुंची वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यलय, लगाई मदद की गुहार

 

छाता क्षेत्र की सभी गरीब महिलाएं शेरगढ़ रोड काछवा छाता मथुरा की रहने वाली हैं ।

यह भी पढ़े

 

झारखंड में गहराया सियासी संकट, CM हेमंत सोरेन सभी विधायकों को लेकर छत्तीसगढ़ रवाना, निकली 3 बसें

 

इनका आरोप है कि फर्म की नौकरी के नाम पर राजेश पुत्र भगवान व उसकी पत्नी श्रीमती बृजेश और कल्लू पुत्र नत्था अरुण पुत्र खच्चर आदि लोगों ने कोटवन कोसीकला में स्थित पेप्सीको चिप्स कंपनी में महिलाओं की पैकिंग की नौकरी दिलाने के बहाने तीन सौ रुपए मेडिकल तथा दो सो रुपए ड्रेस के नाम पर यानी की कुल मिलाकर ₹500 प्रति महिला के हिसाब से लिए ।

Screenshot 2053 ठगी की शिकार हुई महिलाएं पहुंची वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यलय, लगाई मदद की गुहार Screenshot 2054 ठगी की शिकार हुई महिलाएं पहुंची वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यलय, लगाई मदद की गुहार Screenshot 2055 ठगी की शिकार हुई महिलाएं पहुंची वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यलय, लगाई मदद की गुहार Screenshot 2056 ठगी की शिकार हुई महिलाएं पहुंची वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यलय, लगाई मदद की गुहार

 

इन्हें 18 अगस्त को कंपनी में जॉइनिंग की बात कही गई जब यह लोग कंपनी पहुंचे तो वहां बताया गया कि हमारी कंपनी द्वारा कोई भी वैकेंसी नहीं निकाली गई जब इस संदर्भ में थाना छाता में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई तो इन महिलाओं के साथ मारपीट बदतमीजी की गई तथा इनसे कंपनी के नाम पर बनाए गए फर्जी जॉइनिंग और कार्ड को छीनने का प्रयास किया । जिसमें उनके साथ धक्का-मुक्की भी की गई इस संदर्भ में आज यह महिलाएं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा से मिली इन्होने बताया की हमारे साथ 300 महिलाओं से इन लोगों ने हम लोगों को ठगी का शिकार बनाया और हमसे पर महिला ₹500 लिए गए।

Related posts

राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक: पीएम मोदी करेंगे बैठक को संबोधित, 2019 चुनावों पर हो सकता है फोकस

Pradeep sharma

सपा विधायक ने किया आचार सहिंता का उल्लंघन, निकाला जुलूस

kumari ashu

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में हुई बीजेपी संगठन के पदाधिकारियों की बैठक, बैठक में तैयार की गई आगे की रणनीति

Rahul