Breaking News यूपी

कोरोना से लड़ाई में यूपी देश में सबसे आगे, जानिए कैसे

यूपी: बीते 24 घंटे में 500 से कम नए कोरोना केस, रिकवरी रेट 98.2 फीसदी

लखनऊ: कोरोना महामारी बड़ी आफत बनकर देश सहित पूरे विश्व पर टूट पड़ा, अब धीरे-धीरे वैक्सीन आने के बाद हालत में भी सुधार देखने को मिल रहा है। यूपी सरकार ने कोरोना प्रबंधन के मामले में सकारात्मक कदम उठाते हुए बेहतर रिजल्ट देने का काम किया है।

टेस्टिंग और वैक्सीनेशन के मामले में नंबर वन

संक्रमण पर लगाम लगाने में वैक्सीन और कोविड गाइडलाइन सबसे प्रभावी रही हैं, इसके साथ ही कोरोना जांच की स्पीड को बढ़ाकर भी स्थिति में सुधार देखने को मिला है। यूपी में भी इसी तर्ज पर लगातार कदम उठाए गए, पहले टेस्टिंग पर जोर दिया गया, फिर वैक्सीन आने के बाद सभी लोगों को अभियान से जोड़ने का काम किया जा रहा है।

6 करोड़ से अधिक की कोरोना जांच

मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में अभी तक 6 करोड़ से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है। वहीं टीकाकरण की बात करें तो 3 लाख 60 हजार लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया जा चुका है। इस आधार पर यह कहा जा सकता है कि यूपी वैक्सीनेशन और टेस्टिंग के मामले में अन्य राज्यों से आगे निकल चुका है।

राजधानी लखनऊ की बात करें तो गुरुवार को 18 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई, इस दौरान लगभग 10 हजार पुरुष और 8 हजार महिलाओं ने इसमें हिस्सा लिया। यूपी में नए संक्रमित मरीजों की संख्या में भी काफी कमी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 100 के करीब नए मरीज मिले हैं।

Related posts

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए छात्रों ने बनाई मानव शृंखला

kumari ashu

अज्ञात हमलावरों ने की ग्राम प्रधान की हत्या :सोनभद्र

Arun Prakash

सुशांत केस में ड्रग्स इस्तेमाल के आरोपों में घिरी रिया

Samar Khan