featured यूपी

यूपी: समाजवादी पार्टी में कौमी एकता दल का हो सकता है विलय !

Akhilesh yadav यूपी: समाजवादी पार्टी में कौमी एकता दल का हो सकता है विलय !

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) और कौमी एकता दल (कौएद) के विलय को लेकर एक बार फिर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। सपा सूत्रों के मुताबिक, निर्दलीय विधायक मुख्तार अंसारी और कौएद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद अफजाल अंसारी को सपा में शामिल करने पर मुलायम सिंह शाम तक फैसला ले सकते हैं।

Mulayam Akhilesh

ज्ञात हो कि कौमी एकता दल का 21 जून को समाजवादी पार्टी में शिवपाल यादव ने विलय कराया था जो रद्द हो गया था। हालांकि, उस समय पार्टी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी सपा में शामिल नहीं हुए थे। उस समय कहा गया था कि अखिलेश यादव इस विलय के पक्ष में नहीं थे।

कौमी एकता दल के सपा में विलय के बाद मुलायम सिंह यादव के परिवार में विवाद भी हो गया था। इस फैसले से नाराज अखिलेश यादव को मनाने के लिए शिवपाल यादव उनके घर पहुंच गए थे। इसके बाद मुलायम भी बेटे अखिलेश के फैसले से नाराज हो गए थे। लेकिन अखिलेश ने पार्टी इमेज को देखते हुए कौमी एकता दल से किनारा कर लिया था और पार्टी ने विलय रद्द कर दिया था।

तब हालांकि शिवपाल ने कहा था कि पार्टी के विलय में केवल अफजाल अंसारी और उनके भाई सिगबतुल्ला अंसारी को शामिल किया है न कि मुख्तार अंसारी को। सपा और कौमी एकता दल के विलय पर उन्होंने कहा कि कौमी एकता दल मुख्तार की पार्टी नहीं है। पार्टी के अध्यक्ष अफजाल अंसारी हैं।

उल्लेखनीय है कि बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी साल 1996 में मऊ सीट से बसपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे। साल 2002 और 2007 के विधानसभा चुनाव में भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीत हासिल की। साल 2012 के चुनाव के पूर्व मुख्तार ने कौमी एकता दल का गठन किया। कौमी एकता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्तार के बड़े भाई पूर्व सांसद अफजाल अंसारी हैं।

हालांकि कौएद के पदाधिकारी न तो इसकी पुष्टि कर रहे हैं और न ही इसका खंडन कर रहे हैं। कौएद के राष्ट्रीय सचिव जयगोबिंद राय ने कहा कि अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जो भी कदम उठायेंगे उसे कार्यकर्ता स्वीकार करेंगे।

Related posts

BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आज दूसरा दिन, विधानसभा और लोकसभा चुनाव पर मंथन

Rahul

130 आबकारी निरीक्षकों का मिला नियुक्ति पत्र, सीएम योगी ने कहा- जो मेहनत करेगा, वही…    

Shailendra Singh

अब गंगा के इलाकों में उड़ेंगे ड्रोन, मॉनिटरिंग सिस्टम का आज शुभारंभ

Aditya Mishra