featured यूपी

UP के युवाओं के लिए निकली बंपर शिक्षक भर्ती, जानिए आवेदन की तारीख  

UP के युवाओं के लिए निकली बंपर शिक्षक भर्ती, जानिए आवेदन की तारीख  

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती का इंतजार करने वाले युवाओं के लिए अच्‍छी खबर है। प्रदेश में सहायक शिक्षकों के पद के लिए बंपर भर्ती निकाली गई है। सूत्रों के मुताबिक, अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में असिस्टेंट टीचर और प्रिंसिपल की भर्ती के लिए कुल 1894 पदों को भरा जाना है।

यह भी पढ़ें: प्रेरक मिशन से बदलेगी प्राइमरी स्कूलों की दशा, होंगे ये बड़े बदलाव

हालांकि, शिक्षा विभाग की ओर से आधिकारिक नोटिफिकेशन 18 फरवरी को जारी किया जाएगा, जिसमें पदों की संख्‍या स्‍पष्‍ट रूप से सामने आएगी। मगर, सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक, असिस्टेंट टीचर यानी सहायक अध्‍यापक के 1504 पदों और प्रिंसिपल यानी प्रधानाध्‍यक के 390 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जा सकती है। वहीं, उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शैक्षिक योग्यता और साक्षात्‍कार के आधार पर किया जाएगा।

भर्ती से संबंधित महत्‍वपूर्ण तारीखें:
  • आधिकारिक नोटिफिकेशन- 18 फरवरी, 2021
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन- 22 फरवरी, 2021
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख- 08 मार्च, 2021
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 09 मार्च, 2021
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख- 10 मार्च, 2021
  • सुपर टीईटी 2021 परीक्षा- 11 अप्रैल, 2021
  • एडमिट कार्ड- 05 अप्रैल, 2021
  • परिणाम- 11 मई, 2021
पदों के लिए योग्यता

सहायक शिक्षक भर्ती के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्‍वविद्यालय से B.Ed/ BTC/D.El.Ed या B.El.Ed या किसी भी संबंधित पाठ्यक्रम का चार वर्षीय कोर्स सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। साथ ही उम्मीदवार का CTET/UTET परीक्षा पास होना भी जरूरी है। वहीं, प्रिंसिपल पद के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ-साथ पांच साल का अनुभव का होना जरूरी है।

 

पदों के लिए आयु सीमा

इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदकों की आयु 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गिनती 01 जनवरी, 2020 तक की उम्र के आधार पर की जाएगी।

पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
  • सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए- 600 रुपये
  • एससी/एसटी वर्ग के लिए- 400 रुपये
  • पीएच वर्ग के लिए नि:शुल्क।

Related posts

ट्रक और ऑटों में जबरदस्त भिड़ंत, 11 की मौत, सीएम दास ने जताया दुख

Vijay Shrer

सीबीएसई दसवीं का रिजल्ट जारी, 91.10 फीसदी छात्र हुए परीक्षा में सफल

bharatkhabar

Share Market Opening: शेयर बाजार में देखी गिरावट, लाल निशान पर खुले सेंसेक्स और निफ्टी

Rahul