featured यूपी

यूपी: गांवों में बनाए जा रहे हैं 5000 से ज्यादा उप स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र, मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

yogi2 यूपी: गांवों में बनाए जा रहे हैं 5000 से ज्यादा उप स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र, मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

उत्तर प्रदेश के लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भटकना न पड़े इसके लिए योगी सरकार गांवों में 5000 से ज्यादा उप स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र बनवा रही है।

तेज किया अभियान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसे अभियान के तौर पर ले रहे है, और इसे तेजी से पूरा कराना चाहते हैं। हाल में ही हुई उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को इन केंद्रों को जल्द शुरू कराने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े

 

अल्मोड़ा: जिला बार एसोसिएशन के 100 वर्ष पूरे, कई कार्यक्रम किए आयोजित

योगी सरकार में बेहतर हुई स्वास्थ्य सुविधाएं

योगी सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं हमेशा प्राथमिकता में रही हैं। खासकर ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य पहुंचाने पर प्रदेश सरकार का खासा जोर रहा है। इसी के मद्देनजर प्रदेश में ग्रामीण इलाकों में 5000 नए स्वास्थ्य उपकेंद्र खोले जा रहे हैं। इन नए उप केन्द्रों पर जरूरी उपकरण, चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जाएगी।

ग्रामीणों को मिलेंगी सुविधाएं

इन स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र के खुलने के बाद ग्रामीणों को कई तरह सुविधाएं मिलने लगेंगी। केंद्रों में मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, किशोर स्वास्थ्य, मधुमेह, रक्तचाप की जांच, संचारी और गैर संचारी रोग प्रबंधन और उपचार की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही योग और एक्सरसाइज, काउंसिलिंग, स्कूल हेल्थ एजुकेशन, आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

 

टीकाकरण और मातृत्व स्वास्थ्य की जांच और इलाज के अलावा मौसमी बीमारी, टीबी, मलेरिया की रोकथाम के उपाय बताने के साथ उपचार की सुविधा मिलेगी। ग्रामीण इलाके के लोगों की सेहत सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं सरकार की ओर से चलाई जा रही हैं। इन नए केंद्रों के खुलने के बाद इन योजनाओं को भी गति मिलेगी।

Related posts

PM Modi Mann Ki Baat: 85वां मन की बात कार्यक्रम, पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता को किया नमन

Neetu Rajbhar

कल है पौष पूर्णिमा, जानें क्या है शुभ मुहूर्त और महत्व

Aman Sharma

फ्रांस से अंबाला पहुंचेंगे 6 राफेल विमान, पहले मई आने थे, जाने क्यों लगा इतना वक्त

Rani Naqvi