featured यूपी

UP : 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन कल से शुरू, ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग

vaccine child 1599826022 UP : 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन कल से शुरू, ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग

कोरोना के बढ़ते केसों के बीच एक अच्छी खबर सामने आयी है । उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में 3 जनवरी यानी सोमवार से 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।

यह भी पढ़े

CORONA: कल से बंगाल में स्कूल-कॉलेज, पार्क और सैलून बंद, 50% कैपेसिटी से चलेंगी लोकल ट्रेनें

 

रजिस्ट्रेशन की हुई शुरुआत

प्रदेश में बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत नए साल यानि 1 जनवरी से हो चुकी है। बच्‍चों के टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन संग स्लॉट बुकिंग भी करवा सकते हैं। इसके लिए दसवीं का आईडी कार्ड मान्य होगा। जिसके बाद आप वैक्सीन लगवा सकते हैं ।

मेगा

 

इन सेंटर्स पर लगेगी वैक्सीन

08 09 2021 09 04 2021 vaccine 21541905 22003041 UP : 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन कल से शुरू, ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग

लखनऊ जिले में करीब तीन लाख से अधिक बच्चे वैक्सीनेशन के लिए योग्य हैं जिनका टीकाकरण किया जाएगा। पीजीआई, बलरामपुर, सिविल, रानी लक्ष्मीबाई, लोकबंधु, ठाकुरगंज टीबी हॉस्पिटल, केजीएमयू, डफरिन, लोहिया, महानगर भाऊराव देवरस समेत अन्य अस्पतालों में टीकाकरण की सुविधा होगी। इसके अलावा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी बच्चों को टीका लगेगा।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको कोविन पोर्टल पर जाकर बुक योर स्लॉट पर क्लिक करना है। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर देना होगा जिस पर एक OTP आयेगा । OTP देने पर नया पेज खुलेगा जिसमें अपना नाम, जन्म का वर्ष, जेंडर, आईडी का प्रकार और उसका नंबर भरना होगा।

vaccine child 1599826022 UP : 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन कल से शुरू, ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग

ये प्रक्रिया करने के बाद आपको शेड्यूल में जाकर अपना प्रदेश, शहर या पिन कोड देना होगा। अपनी उम्र के क्राइटेरिया को चयन कर वैक्सीनशन सेंटर और समय तय करना है। जिसके बाद आपकी अपॉइंटमेंट स्लिप जेनरेट हो जाएगी।

Related posts

अब टूथब्रश सूंघ कर बताया किस को है कैंसर, हो रही नई तकनीक तैयार

Rani Naqvi

बीएचयू मामला: पीएम को ज्ञापन सौंपने जा रहे थे छात्र, पुलिस ने हिरासत में लिया

Pradeep sharma

Breaking News