featured देश यूपी राज्य

अब सराकारी नौकरी के लिए नहीं देना होगा इंटरव्यू: योगी आदित्यनाथ

yogi and government job

लखनऊ। यूपी की योगी सरकार ने सरकारी नौकरियों को लकेर एक बड़ा फैसला लिया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब प्रदेश में सरकारी नौकरी के लिए कोई इंटरव्यू नहीं देना होगा। आवेदकों को नौकरी के लिए सिर्फ लिखित परीक्षा देनी होगी। एस बात का खुलासा योगी आदित्यनाथ ने बीते बुधवार को हुई योगी की अध्यक्षता में मंत्रीमंडल की बैठक में किया। बैठक में कही गया कि सरकारी नौकरी के लिए अब बी, सी वर्ग और डी वर्ग की गैर राजपत्रित नौकरियों के लिए कोई इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा। एक अधिकारी का कहना है कि ये फैसला भारत सरकार की नौकरी देने की प्रक्रिया को देखते हुए लिया गया है। इसके बाद उत्तर प्रदेश में ग्रुप बी, सी और ग्रुप डी की नॉन-गेजेटेड पोस्‍ट के लिए इंटरव्‍यू प्रक्रिया को समाप्‍त किया जाए।

yogi and government job
yogi and government job

बता दें कि इसके अलावा अगर किसी कारण विभाग को लेकर लगता है कि नौकरी के लिए इंटरव्यू जरूरी है तो इसकी जानकारी पहले निदी विभाग को देनी होगी इसपर फैसला निजी विभाग लेगा कि इंटरव्यू होना चाहिए या नहीं। वहीं गुरूवार को योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद दौरे पर हैं जहां वो कैलाश मानसरोवर की नीव रखेंगे। योगी ने कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक-एक लाख का एलान किया है।

Related posts

कपल ने साधारण तरीके से की शादी, 500 आवारा कुत्तों को खिलाया खाना, हो रही खूब तारीफे

Samar Khan

बोस्टन विश्वविद्यालय में बच्चों को ज्ञान तक पहुंचाना स्पुतनिक का लक्ष्य..

Mamta Gautam

भारत-पाक संबंधों की रचनात्मक सुरूआत की खबर का चीन ने किया स्वागत

mahesh yadav