featured यूपी

सीतापुर: राज्‍यपाल आनंदीबेन ने किया अंबरपुर कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण

सीतापुर: राज्‍यपाल ने किया अंबरपुर कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण

सीतापुर: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को सीतापुर जिले के अंबरपुर कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान कृषक वार्ता कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि, किसान हित को देखते हुए कृषि विज्ञान केंद्रों द्वारा किये जा रहे कृषि कार्यों से किसानों को अच्छा लाभ मिल रहा है। फिर भी कृषि क्षेत्र में कम लागत वाली कृषि तकनीक के संबंध में और अनुसंधान करने की आवश्यकता है। उनहोंने कहा, कृषि विज्ञान केंद्र पर केले की पौध उत्पादन के उद्देश्य से टिशू कल्चर प्रयोगशाला की स्थापना की दिशा में सार्थक प्रयास होने चाहिए।

राज्‍यपाल ने किया पौधरोपण

अंबरपुर केंद्र पर आयोजित कृषक वार्ता कार्यक्रम में राज्यपाल ने प्रगतिशील कृषक सुधा पांडेय से गौ पालन, वर्मी कम्पोस्ट व मोटे अनाज उत्पादन, नीमित कुमार से मौन पालन, आरपी सिंह से फल एवं सब्जियां, उमेश चंद्र मिश्र से औषधीय फलों, आनंद कुमार से मत्स्य पालन, कुक्कुट पालन और मशरूम उत्पादन पर चर्चा की। इस मौके पर उन्‍होंने कृषक के उत्पादों से जुड़ी प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए उत्पादों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और अंबरपुर कृषि विज्ञान केंद्र पर हरिशंकरी (पीपल, बरगद, पाकड़) का पौधा रोपण भी किया।

 

सीतापुर: राज्‍यपाल ने किया अंबरपुर कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण

इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सिधौली ब्लॉक के अम्बरपुर ग्राम में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया और वहां पर बच्चों को पढ़ने वाली टेबल, दरी आदि भेंट की। इसके साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र की महिलाओं की गोद भराई रस्म के साथ-साथ उन्हें पौष्टिक आहार भी वितरित किया। साथ ही उन्‍होंने कुपोषण एवं क्षय रोग के नियंत्रण के लिए प्रदेश में चल रही योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि, गर्भवती महिलाओं का प्रसव हर दशा में अस्पताल में होना चाहिए।

 

सीतापुर: राज्‍यपाल ने किया अंबरपुर कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण

 

इन्‍हें मिला प्रशस्ति पत्र

राज्यपाल ने विद्या ज्ञान स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीसीएल चेक भी वितरित किया। साथ ही 0 से 18 वर्ष की आयु के क्षय रोग से ग्रसित बच्चों को गोद लेने वाली संस्थाओं रेडक्रास सोसायटी, राज्य एजूकेशनल एवं सोशल डेवलेपमेंट सीतापुर तथा संजीवनी संस्था, सीतापुर के प्रतिनिधियों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र दिए।

इस मौके पर राज्य सूचना आयुक्त किरन बाला चौधरी, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मधु गैरोला, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पांडेय, बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार, कृषि प्रौद्योगिक संस्थान के निदेशक डॉ. अतर सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष अभय सिंह, उपाध्यक्ष सशक्त सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

150 Youtube Channels and Websites Banned: सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 150 से ज्यादा वेबसाइट और यू-ट्यूब चैनल्स किए बैन

Rahul

सीएम केजरीवाल ने केंद्र से की अपील, रद्द की जाएं CBSE परिक्षाएं

pratiyush chaubey

मुख्यमंत्री पहुंचे सिविल अस्पताल,कहा ज्यादा से ज्यादा लोग कराये टीकाकरण

sushil kumar