featured यूपी

इलाहाबाद हाईकोर्ट के लॉकडाउन वाले फैसले को SC में चुनौती देगी यूपी सरकार

इलाहाबाद हाईकोर्ट के लॉकडाउन वाले फैसले को SC में चुनौती देगी यूपी सरकार

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय ने पांच शहरों में लॉकडाउन लगाने का निर्देश दिया था, जिसे योगी सरकार मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी।

दरअसल, हाईकोर्ट ने जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सोमवार को यूपी के पांच शहरों (लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर नगर, वाराणसी और गोरखपुर) में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन का निर्देश दिया था। यह निर्देश जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और जस्टिस अजित कुमार की खंडपीठ ने दिया था।

सरकार लॉकडाउन को लेकर बेहद गंभीर

हालांकि, योगी आदित्यनाथ सरकार के प्रवक्ता ने अदालत के इस निर्देश को मानने से इनकार करने के सरकार के फैसले के बारे में बताया और अवगत कराया कि प्रदेश सरकार लॉकडाउन को लेकर बेहद गंभीर है। लोग स्वेच्छा से जगह-जगह पर प्रतिष्ठान व बाजार बंद कर रहे हैं। साथ ही इन पांच शहरों के साथ अन्य 10 शहरों में रात आठ बजे से अगली सुबह सात बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।

सुप्रीम कोर्ट से निर्देश रद्द करने की मांग

अब मंगलवार को यूपी सरकार पांच शहरों में लॉकडाउन के निर्देश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे रही है और इसे रद्द करने की मांग की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट में आज यूपी में पंचायत चुनाव को स्थगित करने को लेकर दायर की गई याचिका पर भी सुनवाई हो सकती है। यह याचिका सोमवार को दाखिल की गई थी।

Related posts

प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, स्वच्छ भारत अभियान के पूरे हुए तीन साल

Pradeep sharma

व्यापारी भाजपा से परेशान, सपा में देख रहे भविष्य: संजय गर्ग

Aditya Mishra

मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, प्रशासन ने की चाक-चौबंद व्यवस्था

Aman Sharma