featured यूपी राज्य

यूपी सरकार ने राहत सामग्री बांटते समय फोटो न खिचवाने के संबंध में जारी किया नोटिस

up sarkar. राहत यूपी सरकार ने राहत सामग्री बांटते समय फोटो न खिचवाने के संबंध में जारी किया नोटिस

लखनऊ। कहा जाता कि अगर किसी मदद करो तो इस तरह से करो कि दायें हाथ से किसी की मदद करो तो बायें हाथ को खबर नहीं होनी चाहिए, लेकिन कोरोना लॉकडाउन के बीच लोग राहत सामग्री देने के साथ खूब फोटो खिचवा रहें हैं और सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं।

बता दें कि इसके चलते गौतमबुद्ध नगर से नोटिस जारी किया गया कि कोई भी व्यक्ति राहत सांमग्रा बांटते वक्त फोटो नहीं खिचवाएगा। क्योकि राहत सामग्री देते वक्त जो फोटो खिचवाई जाती है वो फोटो किसी न किसी तरह सोशल मीडिया तक पहुंच जाती है। जो सही नहीं है।

up sarkar यूपी सरकार ने राहत सामग्री बांटते समय फोटो न खिचवाने के संबंध में जारी किया नोटिस

नोटिस में कहा गया कि इससे राहत सामग्री लेने वाले लोग असहज हो जाते हैं और वो राहत सामग्री नहीं ले पाते। नोटिस में बताया गया कि अपना चेहरा सार्वजनिक होने के डर से कुछ लोग राहत सामग्री लेने से करता रहे हैं और ये बात स्वाभिमान के लिए सही भी है। इस लिए सभी अपने जनपदों में इस पर रोक लगाएं कि कोई भी सामग्री बांटते समय फोटो न खिचवाएं और न ही उसे सोशल मीडिय पर डालें।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट ने कहा-अपनी शर्त पर जिंदगी जीने वालों के साथ खड़े हैं हम

Vijay Shrer

पैन कार्ड में ट्रांसजेंडर के लिए अलग कॉालम न होने पर केंद्र को नोटिस

rituraj

फतेहपुर: पुस्तैनी जमीन से ग्रामीणों को बेदखल करने में जुटा प्रधान, जानिए क्या है मामला

Aditya Mishra