featured यूपी

यूपी में इस महाअभियान से टूटेगी कोरोना की चेन, सीएम योगी ने दिए निर्देश

यूपी में इस महाअभियान से टूटेगी कोरोना की चेन, सीएम योगी ने दिए निर्देश

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ राज्‍य में कोरोना संक्रमण खत्‍म करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। अब उन्‍होंने संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए महाअभियान शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्‍यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को शहरी वार्डों में ‘मेरा वार्ड, कोरोना मुक्त वार्ड’ और गांवों में ‘मेरा गांव, कोरोना मुक्त गांव’ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। यही नहीं, प्रत्‍येक जिले में ऐसे तीन-तीन गांवों और तीन-तीन वार्डों को पुरस्‍कृत भी किया जाएगा, जो सबसे अच्छा काम करेंगे।

विकास कार्यों के लिए दी जाएगी अतिरिक्‍त धनराशि

साथ ही सरकार की ओर से ऐसे गांवों और वार्डों को विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त धनराशि दी जाएगी। यह आदेश शुक्रवार को सीएम योगी ने टीम-9 के साथ हुई बैठक में दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि गांवों में वृहद टेस्टिंग अभियान से अच्छे नतीजे सामने आ रहे हैं।

सीएम योगी ने कहा कि, निगरानी समितियों और आरआरटी टीमों की रंग ला रही मेहनत को मिशन के रूप में लेने की जरूरत है। सभी ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता बढ़ाएं और कोशिश करें कि हर ग्रामीण ‘कोरोना मुक्त गांव’ के संदेश को अपना लक्ष्य बनाए।

पुलिस विभाग में भी अभियान

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बैठक में कहा कि, राज्‍य में ‘मेरा गांव, कोरोना मुक्त गांव’ की तर्ज पर पुलिस विभाग ने ‘मेरी लाइन, कोरोना मुक्त लाइन’ का संकल्प लिया है, जो प्रेरणास्पद कदम है। प्रदेश में सभी के सहयोग से ही कोरोना की स्थिति पर प्रभावी नियंत्रण संभव हुआ है। कोरोना पर विजय पाने में डॉक्‍टर्स, पुलिसकर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा बहनों, स्वच्छताकर्मियों सहित हर नागरिक की भूमिका अहम है।

Related posts

जनता के बाद “कैशलेस” हुई संसद की कैंटीन

shipra saxena

वृंदावन कुंभ मेले का शुभारंभ, भव्‍य तैयारियां और रोचक इतिहास      

Shailendra Singh

सीएम रावत ने पीएम मोदी के आह्वान पर रात 9 बजे अपने आवास में परिवार के साथ दीपक जलाया

Shubham Gupta