अमित गोस्वामी, संवाददाता
गोवर्धन गिरिराज तलहटी में पीठाधीश्वर ब्रह्मलीन योगीराज श्री श्री 1008 श्री कृष्णदास कंचन जी महाराज की तृतीय पुण्यतिथि व नवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष में गुरु के कृपापात्र सेवक संत श्री राम अनुग्रह दास जी द्वारा साधु ब्राह्मणों के भंडारे का आयोजन कल 12 बजे किया गया है।
यह भी पढ़े
10 अप्रैल से 18 साल के ऊपर वालों को भी लगेगी बूस्टर डोज, चलता रहेगा अभियान
वही इस कार्यक्रम के संयोजक सत्यम कंचन चतुर्वेदी की देखरेख में शीतल शास्त्री, रोहित शास्त्री ने वेदमंत्र द्वारा पूजा की और श्री कृष्णदास कंचन जी महाराज की तृतीय पुण्यतिथि नवरात्रि महोत्सव पर पुष्पाजलि अर्पित करने गोवर्धन विधायक मेघश्याम जी, चेरमेंन पँडित खेमचंद शर्मा जी, व महंत अशोक नारायण दास जी,और निर्मलदास महाराजी,उपस्थित रहेंगे और गोवर्धन परिक्रमा मार्ग स्थित रामानंद आश्रम में बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास से कल अष्टमी को संत ब्राह्मण भंडारा प्रसादी कराई जाएगी।
जिसमें महंत पंडित शंकरलाल चतुर्वेदी जी और चाचे गुरु की अहम भूमिका रहेगी। इसके साथ ही राजकुमारी जी सगीता जी मीना पाठक राकेश पाठक एवं भक्त गण मौजूद रहे ।