यूपी

बालिकाओं के स्वावलंबन हेतु सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का किया शुभारंभ

WhatsApp Image 2023 02 20 at 9.04.00 PM 1 बालिकाओं के स्वावलंबन हेतु सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का किया शुभारंभ

अमित गोस्वामी बालिकाओं के स्वावलंबन हेतु सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का किया शुभारंभ

अमित गोस्वामी, संवाददाता

गोवर्धन: जतीपुरा के श्रीजी बाबा सरस्वती शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज में अटल टिंकरिंग लैब, कम्प्यूटर लैब तथा बालिकाओं के स्वावलंबन हेतु सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ संत कन्हैया बाबा, विद्या भारती ब्रजप्रान्त के संगठन मन्त्री हरीशंकर व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पं खेमचंद शर्मा द्वारा शिलालेख का पट अनावरण कर किया गया।

 

यह भी पढ़े

LIVE : हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का दूसरा दिन

 

विद्या भारती ब्रजप्रान्त के संगठन मन्त्री हरीशंकर ने कहा कि छात्र का सर्वागीण विकास ही संस्था का कर्तव्य है। अटल लैब से छात्रों की प्रतिभा समाज के लिए वरदान साबित होगी। विद्यालय के पुरातन छात्र डॉ. राकेश कौशिक, वरिष्ठ शोध सहायक बकरी अनुसंधान केन्द्र मकदूम फरह द्वारा छात्र छात्राओं को लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित किया। अतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य सत्येंद्र सिंह ने कराया।

WhatsApp Image 2023 02 20 at 9.04.02 PM 1 बालिकाओं के स्वावलंबन हेतु सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का किया शुभारंभ WhatsApp Image 2023 02 20 at 9.04.02 PM बालिकाओं के स्वावलंबन हेतु सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का किया शुभारंभ WhatsApp Image 2023 02 20 at 9.04.01 PM 2 बालिकाओं के स्वावलंबन हेतु सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का किया शुभारंभ WhatsApp Image 2023 02 20 at 9.04.01 PM 1 बालिकाओं के स्वावलंबन हेतु सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का किया शुभारंभ WhatsApp Image 2023 02 20 at 9.04.01 PM बालिकाओं के स्वावलंबन हेतु सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का किया शुभारंभ WhatsApp Image 2023 02 20 at 9.04.00 PM 1 बालिकाओं के स्वावलंबन हेतु सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का किया शुभारंभ WhatsApp Image 2023 02 20 at 9.04.00 PM बालिकाओं के स्वावलंबन हेतु सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का किया शुभारंभ WhatsApp Image 2023 02 20 at 9.03.59 PM 1 बालिकाओं के स्वावलंबन हेतु सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का किया शुभारंभ WhatsApp Image 2023 02 20 at 9.03.59 PM बालिकाओं के स्वावलंबन हेतु सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का किया शुभारंभ

कार्यक्रम का संचालन अजय शर्मा ने किया। धन्यवाद प्रबंधक श्रीनाथ कौशिक ने किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष पं० खेमचंद शर्मा ने विद्यालय के उत्तरोत्तर वृद्धि की सराहना की। इस अवसर पर देवरतन शर्मा उपाध्यक्ष , बासुदेव पुरोहित सह प्रबंधक लक्ष्मी नारायण कौशिक कोषाध्यक्ष, मधुसूदन कौशिक, रमाकांत संभाग निरीक्षक, मदन गोपाल, भानू पाराशर, श्याम बाबू कौशिक, राकेश शर्मा, सियाराम शर्मा, हरभान सिंह, गंगाधर, राजेंद्र कौशिक, हरी सिंह फौजदार, राजेंद्र सिंह, भगवान दास लम्बरदार, रतन मास्टर, द्वारिका प्रसाद, बहादुर सिंह , बल्लभ दास, षडानन भारद्वाज आदि मौजूद रहे ।

Related posts

हाशिमपुरा कांड: 40 मुस्लिम युवकों के नरसंहार में शामिल थे पीएसी के जवान, 30 साल में पहली बार बाद सामने आए नाम

rituraj

लखनऊः ओवैसी से नाराजगी पर बोले राजभर, कहा- AIMIM अभी भी हमारे साथ है

Shailendra Singh

सीएम योगी के आदेश के बाद रातभर जागे उनके ये मंत्री, ये है मामला

Shailendra Singh