featured यूपी

ऊर्जा मंत्री के आदेश से अब पूरे दिन गर्मी से मिलेगी राहत, जानिए कैसे

ऊर्जा मंत्री के आदेश से अब पूरे दिन गर्मी से मिलेगी राहत, जानिए कैसे

लखनऊ: गर्मी शुरू होते ही बिजली कटौती आम नागरिकों के लिए एक बड़ी समस्या हो जाती है। इसी मामले में अब ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने राहत वाला आदेश दिया है। उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती की चिंता झेल रहे लोग अब निश्चिंत हो जाएंगे।

सूर्योदय से सूर्यास्त तक नहीं कटेगी बिजली

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बिजली विभाग के अधिकारियों को नया आदेश जारी किया। उन्होंने कहा कि सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त के बीच में बिजली नहीं काटी जाएगी। दरअसल गर्मी के दिनों में अक्सर बिजली कटौती एक बड़ी समस्या हो जाती है, कई बार भयंकर धूप और गर्मी के बीच दोपहर में लाइट काट दी जाती है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए श्रीकांत शर्मा ने यह नई पहल की है। बिजली कटौती को लेकर उनका यह निर्देश प्रदेशवासियों के लिए राहत वाला है।

बढ़ने लगा यूपी का पारा

अभी उत्तर प्रदेश में मानसून आने में समय है, इस बीच छिटपुट बारिश होती रहती है। जिससे गर्मी के बीच आम लोगों को राहत मिल रही है, लेकिन आने वाले दिनों में और अधिक गर्मी बढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं। ऐसे में पंखा और कूलर आम नागरिकों के लिए संजीवनी का काम करते हैं, बिजली कटौती इसमें सबसे बड़ी बाधक रहा करती थी। लेकिन अब नए आदेश के बाद दिन में प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिलेगी।

Related posts

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने आर्थिक मंदी को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर साधा निशाना

Rani Naqvi

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा अयोध्या में बनेगा सिर्फ राममंदिर

mahesh yadav

टि्वटर के सीईओ जैक डोर्सी ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

mahesh yadav