Breaking News यूपी

यूपी चुनाव: फूलन देवी के हत्यारोपी को BJP दे रही शह! सहयोगी दल का बड़ा आरोप

prabhatkhabar import 2019 4 2019 4largeimg23 Apr 2019 174227539 यूपी चुनाव: फूलन देवी के हत्यारोपी को BJP दे रही शह! सहयोगी दल का बड़ा आरोप
लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सियासी पारा अब धीरे-धीरे जोर पकड़ रहा है। नेताओं द्वारा आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। योगी सरकार के सहयोगी दल निषाद पार्टी (Nishad Party) ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। निषाद पार्टी के अध्यक्ष ने सपा नेत्री फूलन देवी (Phoolan Devi) के हत्यारोपी शेर सिंह राणा को बीजेपी सरकार द्वारा शह देने का आरोप लगाया है। उनके इस आरोप के बाद यूपी की सियासत में एक बार फिर नया मोड़ दिखाई दे रहा है। गौरतलब है कि निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद इन दिनों भाजपा सरकार से नाराज चल रहे हैं।
निषाद पार्टी भाजपा (BJP) के प्रमुख सहयोगी दलों में से एक है। यूपी में निषाद समाज की राजनीति करने वाले संजय निषाद इन दिनों योगी सरकार से नाराज भी चल रहे हैं। हालांकि, आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उन्हें अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है। साथ ही बीजेपी से बड़ी मांग भी कर दी है। उनकी यह नाराजगी मीडिया की सुर्खियां बन रहीं हैं। मांगों के साथ ही संजय निषाद ने अब बीजेपी पर आरोपों की भी शुरूआत कर दी है।
फूलन देवी के हत्यारोपी को लेकर साधा निशाना
सपा नेत्री फूलन देवी के हत्यारोपी शेर सिंह राणा को लेकर संजय निषाद बीजेपी पर हमलावर हो गए हैं। उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू में कहा है कि बीजेपी की शह पर ही शेर सिंह राणा खुलेआम घूम रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि शेर सिंह राणा को हमारा समाज फूलन देवी का हत्यारा मानता है। उसको ऐसी खुली छूट देने से हमारे समाज में नाराजगी बढ़ रही है।
18 फीसदी हैं निषाद समाज
संजय निषाद ने कहा कि यूपी में अब तक निषाद समाज की अनदेखी होती आई है। लेकिन, अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यूपी में निषाद समाज 18 फीसदी हैं। वो फूलन देवी को अपना नेता मानता है। ऐसे में शेर सिंह राणा को पैरोल देकर बाहर लाने से उनमें बीजेपी के खिलाफ नाराजगी बढ़ रही है।
बीजेपी के लोग ही कर रहे साजिश
संजय निषाद ने यह भी कह दिया कि बीजेपी के खिलाफ बीजेपी के लोग ही साजिश कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी का एक बड़ा धड़ा शेर सिंह राणा के साथ मिला हुआ है। उसकी गतिविधियों को अंजाम देने में मदद कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि शेर सिंह राणा के साथ मिलकर बीजेपी के लोग बीजेपी के ही खिलाफ साजिश रच रहे हैं।
शेर सिंह राणा ने आरोपों को बताया निराधार
संजय निषाद के आरोपों के बाद शेर सिंह राणा ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह अभी पैरोल पर हैं। लेकिन, उन्होंने फूलन देवी की हत्या नहीं की है। उन्होंने कहा कि मुझ पर आरोप जरूर लगे हैं, लेकिन मैंने हत्या नहीं की है।
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि किसी अपराध में अगर कोई दोषी पैरोल पर बाहर आता है तो क्या उसे जीवन जीने का अधिकार नहीं है। लालू समेत कई नेता पैरोल पर बाहर हैं, क्या उनसे जीने का अधिकार छिन लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम अच्छा काम करने वाले नेता और पार्टी का समर्थन करते हैं। अगर निषाद पार्टी भी अच्छा काम करेगी तो हम उनका भी समर्थन करेंगे।

Related posts

हाथरस केस में CBI ने दाखिल की चार्जशीट

Aman Sharma

स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बिल पारित, केजरीवाल बोले पदकों में चीन को कर दूंगा पीछे

Trinath Mishra

यूपी: वैक्सीनेशन की बढ़ी रफ्तार, क्‍लस्‍टर मॉडल से तेजी से हो रहा काम, अब तक 15 करोड़ से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन

Saurabh