featured यूपी राज्य

UP Election: दिल्ली में भाजपा का मंथन जारी, उम्मीदवारों के चयन व सीटों के बंटवारे को लेकर होगी चर्चा

BJP UP Election: दिल्ली में भाजपा का मंथन जारी, उम्मीदवारों के चयन व सीटों के बंटवारे को लेकर होगी चर्चा

Uttar Pradesh Election || उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुश्किल से कुछ ही समय बाकी बचा है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की ओर से लगातार उम्मीदवारों के चयन व सहयोगी दलों के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर भाजपा हाईकमान की बैठकों का दौर जारी है। सोमवार को भी लगातार दूसरे दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक जारी रहेगी। 

रविवार देर रात तक चली थी बैठक

आपको बता दें इससे पहले रविवार देर रात तक भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई अन्य नेताओं के साथ भाजपा मुख्यालय में भाजपा ख़ामे में बची सीटों के समीकरण व उम्मीदवारों के नामों पर विस्तृत चर्चा की गई। जानकारी के मुताबिक इस बैठक के खत्म होने के बाद भी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के बीच काफी देर तक विचार-विमर्श चला। 

195 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है भाजपा

आपको बता दें यूपी चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से अभी तक 195 उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है। वही उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपना दल और निषाद पार्टी के साथ मिलकर 403 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। लेकिन अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं किया गया है। 

सहयोगी दलों को कितनी मिलेगी सीट

भाजपा की ओर से यूपी चुनाव में अपना दल और निषाद पार्टी के साथ चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद, अब भाजपा को तय करना होगा कि अपने सहयोगी दलों को कौन-कौन सी सीटें और कितनी सीटें दी जाए। 

इसलिए साथ भाजपा को यह भी तय करना होगा कि सीट विशेष के समीकरण को देखते हुए कौन सा उम्मीदवार सहयोगी दल के टिकट पर लड़ने के लिए सही साबित होगा। 

25 जनवरी को जारी होगी भाजपा के पांचवी सूची

वही जानकारी के मुताबिक 25 जनवरी को जेपी नड्डा की अध्यक्षता में पीएम मोदी की मौजूदगी में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के दौरान तय किए गए नामों अंतिम लिस्ट पर मुहर लगाई जाएगी। और इसी के साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवी सूची जारी होगी। 

 

Related posts

पाकिस्तान नहीं होगा नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल, जानें क्यों लिया गया निर्णय

bharatkhabar

स्वामी सानंद ‘गंगा एक्ट’ के लिए 111 दिन से कर रहे थे अनशन,एम्स ऋषिकेश में ली अंतिम सांस

mahesh yadav

इंडोनेशिया: 28 सितम्बर को आए 7.5 तीव्रता वाले भूकंप से मरने वालों की संखया हुई 2010

rituraj