featured यूपी

UP Election : मायावती का बड़ा दांव, मुस्लिमों को उतारा मैदान में, क्या बसपा को मिलेगी जीत ?

BSP सुप्रीमों मायावती ने की प्रेस कांफ्रेस, कहा दलित वर्ग के लोगों पर दिल से नाज है, पढ़ें पूरी खबर

उत्तर प्रदेश में अब विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में अब सभी पार्टियों ने चुनावों को लेकर कमर कस ली है। ताकि चुनावों में उन्हें जीत मिल सके।

यह भी पढ़े

 

Punjab Election 2022: अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट से नवजोत सिद्धू और भगवंत मान ने धुरी सीट से किया दाखिल नामांकन

मायावती ने खेला बड़ा दांव

चुनावों से ठीक पहले मायावती ने मुस्लिमों को मैदान में उतार दिया है। ऐसा लग रहा है कि इस बार पिछले चुनाव के रिकॉर्ड को भी बसपा ध्वस्त कर देगी। आपको बता दें कि अभी तक बसपा ने कुल 403 सीटों में से 225 सीटों पर अपने कैंडिडेट घोषित किये हैं। इनमें से 60 सीटों पर उन्होंने मुस्लिम प्रत्याशी उतारे हैं। यानी अभी तक कुल 26 फीसदी सीटें मुस्लिमों को दी हैं।

क्या कहता है इतिहास

हालांकि इससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में मायावती ने कुल 403 सीटों में से 99 सीटों पर मुस्लिम कैंडिडेट लड़ाए थे। जो कि 24 फीसदी थे। हालांकि 99 में से केवल 5 ही जीत पाए थे। ऐसे में अब देखना यह होगा कि इस बार चुनावों में क्या नतीजे सामने आते हैं।

मायावती का दलित-मुसलमान समीकरण

रिकार्ड के मुताबिक 2017 में बसपा के 99 मुस्लिम कैंडिडेट में से सिर्फ 5 ही जीत पाये थे। ऐसे में फिर से वही दांव चलकर मायावती क्या रणनीति तैयार कर रही है वह तो वक्त ही बताएगा।

मायावती को सपा से ज्यादा खतरा

मायावती को भाजपा से ज्यादा सपा से सियासी खतरा रहता है। मायावती को हमेशा डर रहता है कि उसका वोट बैंक टूटकर सपा में जा सकता है। इस बार तो अखिलेश ने उनके दलित वोटबैंक में सेंधमारी की भरपूर कोशिशें भी की हैं।

आंकड़ों की माने तो 2017 के चुनाव में बसपा को सपा से कम सीटें जरूर मिली थीं। लेकिन उसका वोट प्रतिशत उससे ज्यादा था। बसपा को 22.23 फीसदी और सपा को 21.82 फीसदी वोट मिले थे। ऐसे में मुस्लिम वोट बैंक चाहे जितना भी सपा के तरफ दिख रहा हो, लेकिन बसपा के मुस्लिम कैंडिडेट को कुछ तो वोट मिलेंगे ही। यही सपा के लिए नुकसानदायक साबित होंगे।

Related posts

तेजस्वी यादव ने रचाई शादी, 6 साल पुरानी दोस्त के साथ लिए सात फेरे, देखें तस्वीरें   

Saurabh

जम्मू कश्मीर में दो दिवसीय मुद्दे पर बोले राजनाथ सिंह, ‘बाधाओं के बावजूद कश्मीर में स्थायी शांति के लक्ष्य से नहीं भटकेंगे’

rituraj

पाकिस्तान को फिर लगा बड़ा झटका, कश्मीर मुद्दे का SCO नहीं करेगा समर्थन

Pradeep sharma