featured यूपी राज्य

UP Election: तीसरे और चौथे चरण के मतदान के लिए भाजपा आज जारी कर सकती है फाइनल लिस्ट

भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को मिला अपार समर्थन

UP Election || उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव 7 चरणों में होने है। ऐसे में आज भारतीय जनता पार्टी की ओर से तीसरी और चौथे चरण के मतदान के लिए अपने प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट जारी कर सकती है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में राज्य व केंद्र नेतृत्व में कई बैठकों के दौरान 118 नामों से अधिक दावेदारों की चर्चा की गई है। हालांकि अभी तक किन नामों पर सहमति बनी है। इसकी घोषणा नहीं की गई है। लिहाज आज भारतीय जनता पार्टी की ओर से तीसरे और चौथे चरण के प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट जारी हो सकती है। 

वही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी की इस लिस्ट में हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पूर्व आईपीएस ऑफिसर असीम अरुण और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव का नाम शामिल हो सकता है।

वायरल हुई उम्मीदवारों की लिस्ट

हालांकि अभी तक पार्टी की ओर से किसी भी उम्मीदवार की अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन तीसरे चरण के लिए 59 उम्मीदवारों में से 39 उम्मीदवारों की सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो रखी है जिसमें कन्नौज की आरक्षित सीट पूर्व आईपीएस ऑफिसर असीम अरुण के हाथ में जाती दिखाई दे रही है। वही हाल ही में भाजपा में शामिल मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव सिरसागंज के उम्मीदवार बताए जा रहे हैं। 

मौजूदा विधायकों का कट सकता है टिकट

भाजपा प्रदेश संगठन के सभी पदाधिकारियों के साथ सीएम योगी ने दिल्ली में 3 दिन तक केंद्रीय नेतृत्व में हुई अलग-अलग बैठकों में शामिल हुए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश संगठन की ओर से केंद्रीय नेतृत्व के सामने तीसरे व चौथे चरण के मतदान के लिए 59-59 दावेदारों के पैनल को रखा गया है। और जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए प्रत्याशियों का नाम तय किया गया है। साथ ही खबर है कि मौजूदा विधायकों में से कई विधायकों का टिकट काटा जा रहा है। 

आज जारी हो सकती है भाजपा की लिस्ट

दरअसल दूसरे चरण के मतदान के लिए भाजपा की ओर से नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हुई थी लिहाजा पार्टी की ओर से आज तीसरे व चौथे चरण के मतदान के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया जा सकता है ताकि प्रत्याशी अपने क्षेत्र में जाकर चुनाव प्रचार कर सके। उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान 20 फरवरी को होने हैं इस चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर चुनाव होंगे। जबकि चौथा चरण के मतदान 23 फरवरी को निर्धारित किए गए जिसमें 9 जिलों की 60 सीटों पर मतदान होंगे। 

 

Related posts

फिर सीमा पर चीनी घुसपैठ, भारतीय जवानों ने खदेड़ा

bharatkhabar

कोरोना से ठीक होने के बाद कब लगवाएं वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

Nitin Gupta

ISRO चंद्रयान-2 मिशन की बड़ी उपलब्धि: चांद पर पानी के मॉलिक्यूल और हाइड्रॉक्सिल की मौजूदगी की पुष्टि

Rahul