featured यूपी राज्य

UP Election: सीएम योगी ने नामांकन से पहले गोरखनाथ मंदिर में किया पूजा-हवन

FKuX8vsaIAMonuM UP Election: सीएम योगी ने नामांकन से पहले गोरखनाथ मंदिर में किया पूजा-हवन

तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे। चुनाव में विजय संकल्प के साथ शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने रुद्राभिषेक और हवन कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया।  सीएम योगी ने मंदिर स्थित अपने आवास की शक्ति पीठ पर 1 घंटे तक अनुष्ठान किया। इस दौरान उन्होंने पके हुए आम के रस, 11 लीटर दूध, दही, घी, शक्कर, शहद, गंगाजल से भगवान महादेव का रुद्राभिषेक किया। उन्हें बेलपत्र, सफेद-लाल कमल, भांग, धतूरा, श्रीफल चढ़ाकर पूजा अर्चना की।  

सीएम योगी आज दाखिल करेंगे नामांकन 

वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे। अमित शाह को एयरपोर्ट से रिसीव करने खुद सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद अमित शाह के साथ सीएम योगी महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज आएंगे। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नामांकन से पहले सम्मेलन आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद योगी आदित्यनाथ गृह मंत्री के साथ नामांकन के लिए कलेक्टर परिसर में जाएंगे।

Related posts

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने उठाई सावरकर को भारत रत्न देने की मांग

shipra saxena

सीएम वीरभद्र सिंह को मनाने में लगी कांग्रेस

Pradeep sharma

चुनाव आचार संहिता के बाद शिवसेना हुई मुखर, बोली- देशभक्ति किसी की बपौती नहीं

bharatkhabar