featured यूपी राज्य

UP Election 2022: शिया धर्मगुरु मौलाना क़ल्बे जव्वाद ने सपा पर लगाए गंभीर आरोप, कहा समाजवादी प्रत्याशी को न दें वोट

क़ल्बे जव्वाद UP Election 2022: शिया धर्मगुरु मौलाना क़ल्बे जव्वाद ने सपा पर लगाए गंभीर आरोप, कहा समाजवादी प्रत्याशी को न दें वोट

शिवनंदन सिंह संवाददाता लखनऊ UP Election 2022: शिया धर्मगुरु मौलाना क़ल्बे जव्वाद ने सपा पर लगाए गंभीर आरोप, कहा समाजवादी प्रत्याशी को न दें वोटशिवनंदन सिंह, संवाददाता, लखनऊ

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) को लेकर राजनीतिक दलों के बीच में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति जारी है. इसी बीच शिया धर्मगुरु मौलाना क़ल्बे जव्वाद ने मुसलमानों की हमदर्द पार्टी मानी जाने वाली समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है. साथ ही सपा प्रत्याशियों को वोट ना देने की अपील की है.

शिया धर्मगुरु ने सपा पर लगया ये आरोप

शिया धर्मगुरु मौलाना क़ल्बे जव्वाद ने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जो मुसलमानों की सबसे बड़ी हमदर्द पार्टी मानी जाती है उसने शिया कौम के साथ बेहद गंदा व्यवहार किया है. इन्होंने शिया कौम के व्यक्ति को सीट देकर वापस ले लिया. जिससे पूरे शिया कौम की तोहीन हुई है. जो मौलवी इन लोगों के समर्थन में दिखाई दे रही हैं. उनको यह बात समझ नहीं आ रही कि कैसे इन लोगों ने शिया कौम की तोहीन की थी. समाजवादी पार्टी ने पहले शिया कौम के व्यक्ति को टिकट दिया और 2 घंटे बाद वापस ले लिया. समाजवादी पार्टी ने उन्हें जलील करने की कोशिश की. उन्होंने आगे कहा कि हम किसी पार्टी के समर्थन में नहीं है और ना ही किसी पार्टी के बारे में कह रहे हैं. बस हमारा यह कहना है कि अच्छे लोगों को वोट दिया चाहिए. जो हमारे लिए काम करते हैं. जो दंगे फसाद रोकने में सक्षम हो उनको वोट दिया जाए और जिन्होंने हमें धोखा दिया है उन्हें वोट देना अपने आप में खुद को धोखा देना है मेरी लोगों से गुजारिश है कि सोच समझकर वोट दें.

 

Related posts

कोंकण रेलवे कोल्हापुर-वैभववाड़ी रेलमार्ग पर बनेंगे 10 नए स्टेशन   

mahesh yadav

अगर आपका पहला करवा चौथ हो तो रखें इन बातों का ख्याल

piyush shukla

शाहीन बाग से सीएए के खिलाफ बैठे प्रदर्शनकारियों को हटाने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

Rani Naqvi