featured यूपी

UP Election 2022: आज शाम थमेगा दूसरे चरण का प्रचार, 14 फरवरी को 55 विधान सभा सीटों पर होगा चुनाव

up election general UP Election 2022: आज शाम थमेगा दूसरे चरण का प्रचार, 14 फरवरी को 55 विधान सभा सीटों पर होगा चुनाव

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार आज शाम को थम जाएगा। इस दूसरे चरण में पश्चिमी यूपी और रूहेलखंड के 9 जिलों की 55 विधान सभा सीटों पर मतदान सोमवार 14 फरवरी को होगा।

राज्यों की सीमाओं पर बढ़ा दी जाएगी चौकसी
शनिवार की शाम को प्रचार थमने के साथ इन 9 जिलों से जुड़ी अन्य जिलों व राज्यों की सीमाएं सील कर दी जाएंगी और सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी जाएगी। साथ ही शनिवार की शाम को 6 बजे से ही इन सभी 9 जिलों में शराब, बीयर व भांग की सभी लाइसेंसी दुकानें बंद करवा दी जाएंगी। यह दुकानें सोमवार 14 फरवरी को मतदान सम्पन्न होने के बाद ही खुलेंगी।

इन जिले में होगा चुनाव
बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं, सहारनपुर और सम्भल

ये है विधान सभा सीटें
बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर, मनिहारन सु., गंगोह, नजीबाबाद, नगीना सु., बढ़ापुर, धामपुर, नेहटौर सु., बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, कुदंरकी, बिलारी, चंदौसी सु., असमौली, सम्भल, स्वार, चमरउवा, नौगंवा सादात, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली सु., सहसवान, बिल्सी, बदायूं, शेखुपुर, दातागंज, बहेड़ी, मीरागंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर सु., बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैण्ट, आंवला, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुवायां सु., शाहजहांपुर और ददरौल।

ये भी पढ़ें :-

यूपी में 14 फरवरी से खुलेंगे सभी स्कूल व जिम, कार्यालयों में पूरी उपस्थिति के साथ होगा काम

Related posts

उप्रःकिसान से रिश्वतखोरी का वीडियो हुआ वायरल,पीड़ित ने खुद बनाया रिश्वत देते हुए वीडियो

mahesh yadav

असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए फिलहाल अनिवार्य नहीं होगी पीएचडी

Neetu Rajbhar

NEET परीक्षा से पहले छात्राओं के अंडरवियर उतरवाने के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 आरोपी महिलाएं गिरफ्तार

Rahul