featured यूपी

UP Election : वाराणसी में संगीत कला के प्रतिनिधि परिवारों से मिली प्रियंका गांधी, कबीरमठ में संत कबीर के माता-पिता की समाधि के भी किए दर्शन

WhatsApp Image 2022 03 03 at 1.13.39 PM UP Election : वाराणसी में संगीत कला के प्रतिनिधि परिवारों से मिली प्रियंका गांधी, कबीरमठ में संत कबीर के माता-पिता की समाधि के भी किए दर्शन

shivnandan 1 UP Election : वाराणसी में संगीत कला के प्रतिनिधि परिवारों से मिली प्रियंका गांधी, कबीरमठ में संत कबीर के माता-पिता की समाधि के भी किए दर्शनशिवनंदन सिंह, संवाददाता

प्रियंका गांधी इन दिनों बनारस में हैं। वह कबीरचौरा -स्थित विलक्षण संत कवि कबीर की मूलगादी में ही रुकी हुई हैं।

यह भी पढ़े

 

LIVE UP Election 6th Phase Voting: छठें चरण में 11:00 बजे तक 21.79 % मतदान, सबसे आगे सिद्धार्थनगर

वीरवार यानि आज सुबह उन्होंने बिल्कुल सादा और अनौपचारिक शिल्प में कबीरमठ-स्थित कबीर के पालनहार माता-पिता नीरू-नीमा की समाधि का दर्शन-अवलोकन किया और मठ में स्थित कबीर के बचपन और उनके व्यवसाय से जुड़ी पुरानी सामग्रियों को भी देखा।

WhatsApp Image 2022 03 03 at 1.13.40 PM UP Election : वाराणसी में संगीत कला के प्रतिनिधि परिवारों से मिली प्रियंका गांधी, कबीरमठ में संत कबीर के माता-पिता की समाधि के भी किए दर्शन

कबीरचौरा संगीत का वैश्विक केंद्र है। उत्तर भारतीय शास्त्रीय संगीत की तीन प्रमुख विधाओं – क्लैसिकल गायकी, कथक नृत्य और तबले की सिद्धपीठ भी है।

WhatsApp Image 2022 03 03 at 1.13.39 PM 1 UP Election : वाराणसी में संगीत कला के प्रतिनिधि परिवारों से मिली प्रियंका गांधी, कबीरमठ में संत कबीर के माता-पिता की समाधि के भी किए दर्शन

कबीरचौरा की संकरी जनाकीर्ण गलियों से होते हुए प्रियंका जी अपने चुनिंदा सहयोगियों के साथ गायन, वादन और नृत्य के तीनों अंगों के तीन प्रतिनिधि परिवारों तक पहुंची।

WhatsApp Image 2022 03 03 at 1.13.39 PM UP Election : वाराणसी में संगीत कला के प्रतिनिधि परिवारों से मिली प्रियंका गांधी, कबीरमठ में संत कबीर के माता-पिता की समाधि के भी किए दर्शन

पद्मविभूषण दिवंगत पंडित किशन महाराज के यशस्वी पुत्र पंडित पूरन महाराज और उनके शिष्यों और परिचितों से मिलीं और कुछ देर तक तबले के बोल सुनती रहीं ।

Screenshot 1349 UP Election : वाराणसी में संगीत कला के प्रतिनिधि परिवारों से मिली प्रियंका गांधी, कबीरमठ में संत कबीर के माता-पिता की समाधि के भी किए दर्शन

Related posts

मनीष सिसोदिया को लाभ के पद मामले में चुनाव आयोग ने दी क्लीनचिट

shipra saxena

दूसरा गांधी कर रहा वो काम जो बापू नहीं कर सके: अमित शाह

Rani Naqvi

चार महीने के संघर्ष के बाद आईएस के कब्जे से रक्का को एसडीएफ ने कराया आजाद

Breaking News