featured यूपी राज्य

UP Election 2022: राजनीतिक पार्टियों के 25% उम्मीदवारों पर दर्ज है आपराधिक मामले, पढ़े पूरी रिपोर्ट

Screenshot 2022 02 03 091203 UP Election 2022: राजनीतिक पार्टियों के 25% उम्मीदवारों पर दर्ज है आपराधिक मामले, पढ़े पूरी रिपोर्ट

UP Election 2022 || उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रथम चरण के मतदान के साथ 10 फरवरी से शुरू होने जा रहे हैं। प्रथम चरण के मतदान के मद्देनजर कुल 623 प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे। जिनमें से 25% यानी 156 उम्मीदवारों पर अपराधिक मामले दर्ज है। 

25% उम्मीदवारों पर दर्ज है आपराधिक मामले

एसोसिएशन फॉर डेमोकेट्रिक रिफॉर्म्स (एडीआर) द्वारा यूपी इलेक्शन वॉच ने प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों का विश्लेषण करते हुए बताया है। प्रथम चरण के मतदान के लिए कुल 623 प्रत्याशियों ने नाम दाखिल किया है। जिनमें से 25% यानी के 156 से उम्मीदवार पर अपराधिक मामल दर्ज है। जिसमें से 20 फ़ीसदी उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। जबकि 48 फ़ीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। बता दे यह सभी उम्मीदवार 58 निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव लड़ेंगे।

किस दल में हैं कितने अपराधिक उम्मीदवार 

राजनीतिक दल के हिसाब से बात करें तो समाजवादी पार्टी में 28 से 21 यानी 75%, राष्ट्रीय लोकदल 29 से 17 यानी 59%, भाजपा के 57 में से 29 यानी 51%, कांग्रेस के 58 में से 21 यानी 36%, बसपा के 56 में से 19 यानी 34%, आम आदमी पार्टी के 52 में से 8 यानी 15% उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

गंभीर मामलों के स्तर पर

वहीं गंभीर मामलों की बात करें तो समाजवादी पार्टी में 61%, रालोद के 52%, भाजपा के 39%, कांग्रेस के 19%, बसपा के 29% और आप के 10% उम्मीदवार हैं। हैरानी की बात यह है कि जो पार्टियां महिला सशक्तिकरण, महिलाओं के हक की बात करती हैं उन पार्टियों ने भी महिलाओं के साथ उत्पीड़न करने वाली अपराधियों को अपनी पार्टी में टिकट दे रखा है।

महिला अत्याचार से संबंधित कितने उम्मीदवारों को मिली है टिकट

महिलाओं पर अत्याचार संबंधित मामलों को लेकर कुल 12 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। जबकि एक उम्मीदवार पर दुष्कर्म संबंधित मामला घोषित किया जा चुका है। इसी तरह हत्या से संबंधित मामलों को लेकर 6 उम्मीदवारों पर मामला दर्ज है। जिस पर भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी की धारा 302 से संबंधित मामले को दर्ज किया गया है। 

किस पार्टी में करोड़पति उम्मीदवारों का क्या है आंकड़ा

वही सारी रिपोर्ट के मुताबिक बात करें तो 615 उम्मीदवारों में से 48 फीसदी यानी 280 उम्मीदवार करोड़पति हैं। रालोद के 29 में से 28 यानी 97%, भाजपा के 57 में से 55 यानी 97%,, बसपा के 56 में से 50 यानी 82%,, सपा के 28 में से 23 यानी 82%, कांग्रेस के 58 में से 32 यानी 55% और आप के 52 में से 22 यानी 42% उम्मीदवार करोड़पति हैं।

 

Related posts

कौरवों में शामिल हो गए हैं यशवंत सिंहा: बीजेपी

Rani Naqvi

अग्रवाल के विवादित बोल, पीएम के लिए किया जाति सूचक शब्द का उपयोग

Vijay Shrer

‘बेबो’ अपनी टॉप की वजह से हुई ट्रोल, यूजर्स ने किया ये कमेंट

Rahul