Breaking News featured यूपी

यूपी चुनाव 2022: बीएल संतोष ने संघ के साथ की बैठक, इन बातों हुई चर्चा

बीएल संतोष

लखनऊ:बीएल संतोष (BL SANTOSH) ने आज संघ के साथ बैठक की है। बीएल संतोष 20 दिन में दूसरी बार लखनऊ बैठक करने आए है।  पार्टी में पिछले कुछ समय से बयानबाजी जारी है।

बीएल संतोष संघ के बाद पार्टी के लोगों के साथ मीटिंग करेंगे

कई बड़े नेता और पदाधिकारी लगातार मीटिंग और प्रदेश के कार्यकाल की समीक्षा कर रहे है। 20 दिन में दूसरी बार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष लखनऊ आए है। बीएल संतोष संघ के साथ एक मीटिंग की है। संघ के साथ मीटिंग करके बीएल संतोष अब पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

बीएल संतोष का 20 दिन में दूसरा दौरा

20 दिन पहले जब बीएल संतोष लखनऊ आए थे तब प्रदेश की राजनीति और बीजेपी में काफी हचलह मच गई थी। कयास तो यह लागाए जा रहे थे कि पार्टी आलाकमान यूपी के सीएम योगी को हटाना चाहते है। लेकिन बीएल संतोष ने यह बात साफ कर दी थी की आगामी चुनाव योगी के नाम पर ही लड़ा जाएगा। इसके अगले दिन सीएम योगी ने दिल्ली में पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात की थी।

बीएल संतोष के दौरे से कई अटकले

यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने हाल ही में एक बयान दिया था कि 2022 के चुनाव में मुख्य चेहरा आलाकमान तय करेंगे। केशव मौर्या के बाद पार्टी के वरिष्ठ मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने भी कुछ इसी तरह की बात बोली थी। जब पत्रकरों ने प्रदेश पार्टी अध्यक्ष स्तंत्रव देव सिंह से बात की तो उन्होंने यह साफ किया कि यूपी चुनाव का मुख्य चेहरा योगी आदित्यनाथ ही होंगे। बीजेपी की आज की बैठक के बाद ही यह बात साफ हो पाएगी कि पार्टी में कोई बदलाव किया जाएगा या नहीं।

बीएल संतोष ने की थी योगी की तारीफ

बीजेपी की बैठकों ने यह बात तो साफ कर दी है कि यूपी चुनाव को वह हर हाल में जीतना चाहती है। इसके लिए पार्टी हर तरह की रणनीति पर काम कर रही है। बीएल संतोष ने पिछली बैठक के बाद सीएय योगी की तारीफ भी की थी। बीएल संतोष ने कहा था कोरोना काल में योगी सरकार ने बेहतर काम किया है।

Related posts

श्री माता वैष्णो देवी भवन से भैरव घाटी तक रोप वे योजना पर काम शुरू

Srishti vishwakarma

ढाका हमले का मास्‍टर माइंड बांग्लादेश में मारा गया

bharatkhabar

उज्ज्वला योजना 2.0: आज सीएम योगी करेंगे महाअभियान की शुरुआत, रोशन होगी 20 लाख महिलाओं की जिंदगी

Shailendra Singh