Breaking News featured यूपी

अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन और अभिभावक संघ आमने–सामने, जानिए पूरा मामला

अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन और अभिभावक संघ आमने–सामने, जानिए पूरा मामला

लखनऊ: वैश्विक महामारी कोरोना के कारण काफी समय से शिक्षण संस्थान बंद हैं। हालांकि, विकल्प के तौर पर ऑनलाइन एजुकेशन ने भार संभाला हुआ है। लेकिन अब एक बार फिर स्कूलों को खोलने की मांग की जा रही है। दरअसल, अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सीनियर क्लासेज के विद्यार्थियों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत स्कूल प्ररिसर में बुलाने की कवायद में जुट गया है। एसोसिएशन इसके लिए एक एसओपी तैयार कर रहा जिसे जल्द ही सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

सीनियर क्लासेज के लिए खोले जाएं स्कूल

एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल के मुताबिक, वर्तमान में सभी चीज़े सामान्य हैं, कोविड के केसेस भी कम हो रहे हैं, स्थिति नियंत्रण में है। अब सरकार सीनियर सेक्शन (9-12) के छात्रों के लिए स्कूल खोल दे। उन्होंने कहा है कि अगर स्थितियां बिगड़ती हैं तो सरकार फिर से बंद कर दे, इससे हमें कोई शिकायत नहीं है।

अध्यक्ष ने कहा, ‘काफी समय से बच्चों की पढ़ाई का नुक्सान हो रहा है। ऑनलाइन क्लास सिर्फ एक विकल्प के रूप में ही ठीक है, वो प्रॉपर रिप्लेसमेंट नहीं है। ऑनलाइन क्लासेज से बच्चों की पढ़ाई का स्टैण्डर्ड डाउन हो रहा है।’ उन्होंने सवाल किया है कि आखिर कब तक बोर्ड परीक्षाएं स्थगित की जाएंगीं, कबतक बच्छों को प्रमोट किया जाएगा?

वैक्सीनेशन पूरा होने में काफी समय लगेगा

अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा है कि पूरे देश के वैक्सीनेशन में लगभग तीन से चार लग जाएंगे और कोरोना भी इतनी जल्दी खत्म होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा है कि सीनियर सेक्शन के बच्चों को स्कूल बुलाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। जिन स्कूलों के पास संसाधन हैं वे बच्चों को दो शिफ्ट में बुला सकते हैं और जिनके पास इसकी कमी है तो अल्टरनेट डेज पर क्लास चला सकते हैं।

50 प्रतिशत छात्रों को ही बुलाया जायेगा

एसोसिएशन का कहना है कि हम स्वंय ही 50 फीसदी बच्चों को क्लास के लिए बुलाएंगे, जिसमें मुख्य विषयों को ही पढ़ाया जाएगा। प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट वर्क पर फोकस होगा। अध्यक्ष का कहना है कि अबतक अधिकांश शिक्षक एवं स्कूल स्टाफ का वैक्सीनेशन भी पूरा हो चूका है।

‘हम एसओपी तैयार कर रहे हैं। सीनियर सेक्शन के बच्चों को ऑफलाइन क्लास के लिए बुलाने की तैयारी कर रहे हैं। सोमवार से मंगलवार तक हमारी एसओपी सरकार के समक्ष प्रस्तुत हो जाएगी। उम्मीद है कि सरकार का ध्यान आकर्षित होगा।’

अनिल अग्रवाल

अध्यक्ष

अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन

ऑफलाइन क्लास के विरोध में अभिभावक संघ

वहीं, दूसरी तरफ अभिभावक संघ ऑफलाइन कक्षा के विरोध में है। अभिभावक विचार परिषद के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह का कहना है कि ऑफलाइन क्लासेज तब तक नहीं होनी चाहिए जब तक बच्चों का वैसिनेशन नहीं हो जाता। उन्होंने कहा है कि स्कूल जाने के पहले बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लग जाए क्योंकि आशंका जताई जा रही है कि तीसरी लहर बच्चों के लिए घातक साबित होगी।

 

Related posts

अखिलेश ने कसा बीजेपी पर तंज, कहा- बीजेपी का काम सिर्फ झगड़े लगवाना

Breaking News

हिमाचल प्रदेशः बी.पी.एल.मे स्वयं सत्यापित शपथ पत्र मान्य होगा-वीरेन्द्र कंवर

mahesh yadav

2000 से लंबित सभी दया याचिकाओं पर राष्ट्रपति ने सुनाया फैसला

Rahul srivastava