Breaking News featured देश भारत खबर विशेष यूपी

आत्मनिर्भर यूपी की थीम पर इस जिले में हुआ यूपी दिवस समारोह का शुभारंभ, ये लोग रहे कार्यक्रम में मौजूद

WhatsApp Image 2021 01 24 at 5.41.21 PM आत्मनिर्भर यूपी की थीम पर इस जिले में हुआ यूपी दिवस समारोह का शुभारंभ, ये लोग रहे कार्यक्रम में मौजूद

हरदोई से आशीष सिंह की रिपोर्ट

हरदोई। रसखान प्रेक्षागृह में आज 24 से 26 जनवरी तक आयोजित होने वाले तृतीय उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बीजेपी विधायक रजनी तिवारी] विशिष्ट अतिथि जिला अधिकारी अविनाश कुमार तथा पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर विधायक रजनी तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं किसानों एवं युवाओं का विकास करने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिससे सभी का विकास होगा और सम्मान मिलेगा।

जनपद के बच्चे प्रदेश स्तर पर आगे बढ़ते जाएंगे- विधायक 

बता दें कि आज रसखान प्रेक्षागृह में 24 से 26 जनवरी तक आयोजित होने वाले तृतीय उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का भव्य शुभारंभ हुआ। इस दौरान विधायक रजनी तिवारी ने कहा कि यूपी दिवस के माध्यम से जनपद के प्रतिभावान बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिला है और इस मंच के माध्यम से जनपद के बच्चे प्रदेश स्तर पर आगे बढ़ते जाएंगे। वहीं जिला अधिकारी अविनाश कुमार व पुलिस अधीक्षक के साथ जिला नेहरू युवा केंद्र के विशिष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा दुग्ध विकास विभाग के 2 लोगों को नंदबाबा व गोकुल पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इन लोगों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया सम्मानित- 

इसी प्रकार महिला कल्याण विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को जिला उद्योग केंद्र व खादी ग्राम उद्योग वर्क में विशिष्ट योग्यता रखने वाले दो 2 कारीगरों को कीड़ा एवं माध्यमिक शिक्षा द्वारा राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले दो बालिकाओं व दो बालक युवा कल्याण विभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले मंगल दलों को प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही यूपी दिवस के अवसर पर कोरोना महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस स्वास्थ्य कर्मी आपूर्ति ग्राम विकास नगर विकास पंचायती राज महिला एवं बाल विकास तथा जिला सूचना विभाग के विभागाध्यक्ष को विधायक रजनी तिवारी जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

Related posts

देश में पिछले 24 घंटों में 6566 नए कोरोना मरीज मिले, कुल संख्या 158333 हुई

Rani Naqvi

भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने मुख्यनिर्वाचन आयोग को लिखा पत्र

Neetu Rajbhar

मीसा भारती के दिल्ली वाले फार्म हाउस को जब्त करने की तैयारी में ईडी- सूत्र

Pradeep sharma