यूपी

सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन, समारोह में कई कार्यक्रम किए प्रस्तुत

WhatsApp Image 2022 03 09 at 5.32.30 PM सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन, समारोह में कई कार्यक्रम किए प्रस्तुत

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई बाबा सरस्वती शिक्षा मंदिर इण्टर कॉलेज जतीपुरा मथुरा के विशेष शिविर का समापन हुआ।

WhatsApp Image 2022 03 09 at 5.32.31 PM 1 सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन, समारोह में कई कार्यक्रम किए प्रस्तुत

यह भी पढ़े

यूपीएससी के चेयरमैन प्रदीप कुमार जोशी पहुंचे गिरिराज जी की शरण, पूजा अर्चना कर मांगी मन्नत

कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित करके हुआ। शिविर समापन की बेला में बोलते हुए कृष्ण गोपाल शर्मा, जिलाध्यक्ष ग्राम विकास अधिकारी संघ मथुरा ने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति हेतु हमें अनुशासन में रहना परम आवश्यक है।

WhatsApp Image 2022 03 09 at 5.32.32 PM सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन, समारोह में कई कार्यक्रम किए प्रस्तुत

राज्य एवं केंद्र सरकार की विभिन्न जन उपयोगी योजनाओं को एक स्वयंसेवी अपने प्रचार प्रसार के माध्यम से जन-जन में पहुंचा सकता है। यह उसका एक नैतिक कर्तव्य होगा। बहिन तनवी नंदिनी ने देश रंगीला पर नृत्य प्रस्तुत किया। कान्हा संग राधा नाचेगी पर किशोरी अस्मिता ने, वतन मेरे आबाद रहे तू पर निशा ने तथा कान्हा काटै मतना चुटकी पर प्रीति और परी ने अपनी प्रस्तुतियां दी।

WhatsApp Image 2022 03 09 at 5.32.31 PM सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन, समारोह में कई कार्यक्रम किए प्रस्तुत

कार्यक्रम की सराहना करते हुए विद्यालय के प्रबंधक कौशिक ने कहा कि इस को मैं देख रहा हूं । मुझे इस दृश्य को देख कर बड़ा ही गर्व हो रहा है कि हमारे विद्यालय के स्वयंसेवक छात्र छात्राओं ने संपूर्ण समाज में जन जागृति की है।

WhatsApp Image 2022 03 09 at 5.32.30 PM 1 सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन, समारोह में कई कार्यक्रम किए प्रस्तुत

शिविर में संपन्न हुए सात दिवसीय कराये गए कार्यक्रम का विवरण, कार्यक्रम अधिकारी बहादुर सिंह ने प्रस्तुत किया तथा स्वागत एवं परिचय कराया। कार्यक्रम का संचालन अजय शर्मा ने किया । धन्यवाद प्रधानाचार्य सत्येंद्र सिंह ने दिया।

WhatsApp Image 2022 03 09 at 5.32.30 PM सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन, समारोह में कई कार्यक्रम किए प्रस्तुत

इस अवसर सदानंद भारद्वाज राकेश सिंह, प्रमोद कुमार, बीनू पांडेय , जानकी देवी तथा ग्राम की मातृशक्तियां मौजूद रहीं।

Related posts

केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने अमरीका के ऊर्जा मंत्री रिक पेरी से टेलीफोन पर बात की

bharatkhabar

जजों को धमकी देने वाले पर कसा सिकंजा

piyush shukla

Hathras Kand: 1 सितम्बर को मेरठ के 90 वार्डों में बंद रहेगी सफाई व्यवस्था

Trinath Mishra