featured यूपी

गैंगस्टर मामले में अंसारी दिए गए दोषी करार, अंसारी व भीम सिंह को दस-दस साल की सजा

123 4 गैंगस्टर मामले में अंसारी दिए गए दोषी करार, अंसारी व भीम सिंह को दस-दस साल की सजा

 

मुख्तार अंसारी की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। आज यानि गुरुवार को एमपी एमएलए कोर्ट ने 1996 में गैंगस्टर के मुकदमे में मुख्तार अंसारी को दोषी मान लिया है।

यह भी पढ़े

जहरीली शराब पीने से अब तक 39 लोगों की मौत, 30 मरीजों का चल रहा है इलाज

 

गैंगस्टर के मामले में मुख्तार अंसारी व उसके सहयोगी भीम सिंह को एमपी-एमएलए कोर्ट ने दस-दस साल की सजा सुनाई है। अदालत ने पांच-पांच लाख रुपये का अर्थ दंड भी लगाया है। एमपी-एमएलए कोर्ट के जज दुर्गेश ने 1996 में दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे में मुख्तार अंसारी को दोषी माना।माफिया मुख्तार अंसारी पर अवधेश राय हत्याकांड के बाद गैंगस्टर लगा था। गाजीपुर जिले के एक मुकदमे में गुरुवार को माफिया मुख्तार की पेशी ईडी कार्यालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए कराई गई। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के लिए बुधवार को ही जरूरी इंतजाम ईडी कार्यालय में किया गया था। माफिया मुख्तार के खिलाफ यूपी, दिल्ली, पंजाब के विभिन्न थानों में 40 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। मुख्तार को पंजाब से बांदा जेल में ट्रांसफर किए जाने के बाद ईडी ने उसके परिवार पर भी शिकंजा कसा है।

123 4 गैंगस्टर मामले में अंसारी दिए गए दोषी करार, अंसारी व भीम सिंह को दस-दस साल की सजा

अदालत ने यह भी कहा कि हिरासत अवधि समाप्त होने पर न्यायिक अभिरक्षा के समय मेडिकल परीक्षण कराया जाए। कस्टडी रिमांड मिलने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच माफिया मुख्तार को ईडी कार्यालय ले जाकर पूछताछ शुरू की गई। इसी मामले में मुख्तार का बेटा विधायक अब्बास व साला आतिफ रजा भी जेल में बंद हैं।

आपको बता दें कि कोर्ट में पेशी के दौरान मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को लेकर पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कचहरी से लेकर ईडी कार्यालय तक पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहे। पेशी के दौरान सुरक्षा में क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया था। ईडी कार्यालय व आसपास सुरक्षा के दृष्टिगत कई पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है ।

Related posts

13 फरवरी 2022 का पंचांग: रविवार, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल

Neetu Rajbhar

रेलवे ने इन स्टेशनों को दी सौगात, लिफ्ट, एस्केलेटर और फुट ओवर ब्रिज से होंगे लैश 

Shailendra Singh

UP MLC Election: यूपी भाजपा ने जारी की 30 MLC प्रत्याशियों की लिस्ट, जानिए कहां से लड़ेगा कौन

Neetu Rajbhar