featured क्राइम अलर्ट यूपी वायरल वीडियो

मेरठ : मंडलायुक्‍त कार्यालय के बाहर शख्स ने खुद को लगाई आग, जख्‍मी हालत में पहुंचा अस्‍पताल

WhatsApp Image 2022 08 06 at 2.01.18 PM 2 मेरठ : मंडलायुक्‍त कार्यालय के बाहर शख्स ने खुद को लगाई आग, जख्‍मी हालत में पहुंचा अस्‍पताल

 

मेरठ के कमिश्नरी चौराहे पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शख्स ने यहां पहुंच कर खुद को आग लगा ली ।

यह भी पढ़े

 

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 : भारतीय रेसलरों का धमाल , बजरंग, साक्षी और दीपक ने जीते गोल्ड, रेसलिंग में मिले कुल 6 मेडल

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों ने किसी प्रकार शख्स के शरीर पर लगी आग को बुझा कर उसकी जान बचाई और जिला अस्पताल भेज दिया।

WhatsApp Image 2022 08 06 at 2.01.18 PM 2 मेरठ : मंडलायुक्‍त कार्यालय के बाहर शख्स ने खुद को लगाई आग, जख्‍मी हालत में पहुंचा अस्‍पताल

दरअसल मेरठ के कमिश्नरी चौराहे पर बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी मौजूद रहते हैं साथ ही इसी चौराहे पर प्रदर्शनकारी भी प्रदर्शन करते हैं । लेकिन आज यहां कुछ संगठनों के प्रदर्शन चल रहे थे । इसी बीच एक शख्स के शरीर पर लोगों ने आग लगती देखी तो हड़कंप मच गया ।

WhatsApp Image 2022 08 06 at 2.01.18 PM 1 मेरठ : मंडलायुक्‍त कार्यालय के बाहर शख्स ने खुद को लगाई आग, जख्‍मी हालत में पहुंचा अस्‍पताल

जहां पुलिसकर्मियों और प्रदर्शन कर रहे लोगों वह मीडिया कर्मियों ने शख्स के शरीर पर लगी आग को किसी प्रकार बुझाया लेकिन शख्स के तमाम कपड़े जल चुके थे और काफी हद तक यह शख्स झुलस चुका था लोगों ने पीड़ित को कपड़े पहनाते हुए पुलिस कर्मियों के साथ जिला अस्पताल के लिए भेज दिया ।

WhatsApp Image 2022 08 06 at 2.01.18 PM मेरठ : मंडलायुक्‍त कार्यालय के बाहर शख्स ने खुद को लगाई आग, जख्‍मी हालत में पहुंचा अस्‍पताल

हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं हो पाई है कि है शख्स कौन था और इसने ऐसा कदम क्यों उठाया । सिविल लाइन थाना क्षेत्र का पूरा प्रकरण होने के चलते थाना सिविल लाइन पुलिस इस पूरे मामले में अब जांच करेगी ।

123 3 मेरठ : मंडलायुक्‍त कार्यालय के बाहर शख्स ने खुद को लगाई आग, जख्‍मी हालत में पहुंचा अस्‍पताल

बरहाल अभी तक कारण तो पता नहीं चले हैं । लेकिन फिलहाल घायल का उपचार जिला अस्पताल में शुरू कर दिया गया है । आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरीके से इस व्यक्ति के शरीर पर आग लगी हुई है और कैसे यह फर्क रहा है जहां मौके पर मौजूद पीड़ित के कपड़े और चप्पल भी जलते दिखाई दिए।

Related posts

अगर आप भी रोड पर कर रहे है कुछ ऐसा…तो हो जाएं सतर्क

shipra saxena

सन् 1984 के सिख विरोधी दंगों को लेकर मनमोहन सिंह ने किया चौकाने वाला खुलासा, जाने क्या कहा

Rani Naqvi

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही आज छत्तीसगढ़ राज्य के 28 वें जिले के रूप में आ जाएगा अस्तित्व में

Rani Naqvi