featured यूपी

जय भारत महासंपर्क अभियान: तीसरे दिन भी गांव-गांव पहुंचे कांग्रेसी, किया जन संवाद

जय भारत महासंपर्क अभियान: तीसरे दिन भी गांव-गांव पहुंचे कांग्रेसी, किया जन संवाद

लखनऊ: कांग्रेस पार्टी के जय भारत महासंपर्क अभियान के तीसरे व अंतिम दिन पूरे प्रदेश में प्रभात फेरी, श्रमदान, नौजवानों से संवाद, किसानों से कृषि कार्यों आदि पर चर्चा व आयोजन के कार्यक्रम संपन्न हुए। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जनपद-गोरखपुर, नेता विधानमण्डल दल आराधना मिश्रा मोना एवं पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने जनपद-प्रतापगढ़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री जनपद-फैजाबाद, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य जनपद-झांसी, पूर्व मंत्री एवं मीडिया विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी जनपद-बांदा में सम्मिलित हुए।

प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू अभियान के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह के साथ गोरखपुर के सिंघड़िया वसुन्धरा कालोनी पहुंचे। इस दौरान घर-घर जनसंपर्क के दौरान मोहल्ले के नागरिकों ने अपनी व्यथा व्यक्त की। अजय कुमार लल्लू ने कहा कि यहां के नागरिक दवाई, सब्जी आदि रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीदारी में कठिनाई उठा रहे हैं। यहां पर फैली हुई जलकुम्भी व जलभराव, यहां पर ना होने वाली सफाई की पोल खोलती है।

वहीं पूर्व मंत्री एवं मीडिया विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने जनपद-बांदा के तिंदवारी ब्लाक के ग्राम सेमरी में नौजवानों व किसानों से बातचीत कर रोजगार, शिक्षा व कृषि में आ रही समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने गांवों का भ्रमण कर वहां की समस्याओं की जानकारी ली तथा सहभोज में शामिल हुए।

Related posts

अखिलेश ने मारपीट के आरोपी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष को पार्टी से निकाला

bharatkhabar

भारत की इस दवा से किया जा रहा डोनाल्ड ट्रंप का उपचार 

Aditya Gupta

ग्रामीण विरासत के संरक्षण प्रयासों से ग्रामीण भारत में पर्यटन एवं विकास को बढ़ावा मिलेगा

mahesh yadav