featured यूपी

सिद्धार्थनगर: सीएम योगी ने प्रदेशवासियों से की बड़ी अपील, आप भी जानिए

सिद्धार्थनगर: सीएम योगी ने प्रदेशवासियों से की बड़ी अपील, आप भी जानिए

सिद्धार्थनगर: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सिद्धार्थनगर के कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। साथ ही उन्‍होंने जिला अस्पताल के निरीक्षण के बाद प्रथामिक विद्यालय जोगिया में आशा पाल से टीकाकरण की जानकरी ली।

मुख्‍यमंत्री योगी ने मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेशवासियों से अहम अपील की है। उन्‍होंने कहा कि, कोई भी व्यक्ति बीमारी को छिपाए नहीं, अपना टेस्ट जरूर करवाएं और मेडिसिन किट लें। सीएम योगी ने कहा कि, वैक्सीन के बारे में कोई भी भ्रामक प्रचार न करें। वैक्सीन हमें सुरक्षा कवच प्रदान करती है। हर व्यक्ति को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करें।

कोविड प्रोटोकॉल के पालन को प्रेरित करें: सीएम

उन्‍होंने कहा कि, प्रदेश में अब तक 1.80 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। हमारा यह अभियान निरंतर बढ़ रहा है। आप सबसे अपील है कि जनता को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए प्रेरित करें।

सूबे के मुखिया ने कहा कि, थर्ड वेव में बच्चों पर सबसे अधिक असर होने की आशंका जताई जा रही है। इसके मद्देनजर हम लोगों ने अभी से हर जनपद में PICU के गठन की कार्यवाही शुरू कर दी है। सिद्धार्थनगर के CHC में मिनी PICU के निर्माण के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं।

हर जिले में दी जाएगी मेडिसिन किट

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि, हर जनपद में हम मेडिसिन किट देने की कार्यवाही शुरू करने जा रहे हैं, जिससे समय पर उपचार की व्यवस्था हो सके। साथ ही नजदीकी इंसेफेलाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर में बच्चों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों, इसकी भी तैयारियां चल रही हैं।

उन्‍होंने कहा कि, यूपी सरकार ने तय किया है कि हर जनपद में 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अभिभावकों के लिए ‘अभिभावक स्पेशल’ बूथ बनाए जाएंगे। इन बूथों में प्राथमिकता पर ऐसे अभिभावकों को वैक्सीन लगाई जाएगी। अगर अभिभावक सुरक्षित हैं तो बच्चा भी सुरक्षित होगा।

ये मंत्री व अधिकारी भी रहे मौजूद

इस दौरान सीएम योगी आदित्‍यनाथ के साथ स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी, सांसद जगदंबिका पाल, विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी दीपक मीणा व पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी रहे मौजूद।

Related posts

गुजरात में बढ़ रहे मौसमी बीमारियों के मरीज, जनवरी से अब तक 110% की हुई वृद्धि

Nitin Gupta

राम मंदिर: भागवत का बयान अदालत की तौहीन है, उसे कुबूला नहीं जा सकता

Rani Naqvi

गांवों में देंगे रोजगार, रोकेंगे पलायन: पंचायती राज मंत्री

Shailendra Singh