featured यूपी

कोरोना संक्रमण पर सीएम योगी का ट्वीट, खबर पढ़कर मिलेगी राहत

कोरोना संक्रमण पर सीएम योगी का ट्वीट, खबर पढ़कर मिलेगी राहत

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के संकट के बीच मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने एक बा‍र फिर कहा कि हम कोरोना से जंग में विजय की ओर बढ़ रहे हैं।

सीएम योगी ने रविवार को ट्वीट किया, विगत 24 घंटों में प्रदेश में 35,614 नए कोविड संक्रमित केस आए हैं, जबकि कल यह संख्या 38,055 थी। आज 25,633 लोग उपचारित होकर डिस्चार्ज हुए हैं, कल यह संख्या 23,231 थी।

मुख्‍यमंत्री ने कहा- हम विजय की ओर बढ़ रहे

मुख्‍यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि, स्पष्ट है कि Infection rate नीचे आ रहा है और Recovery rate बढ़ रहा है। प्रदेश में अब तक 7.77 लाख से अधिक लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। कोरोना के विरुद्ध इस युद्ध में हम तेजी से विजय की तरफ बढ़ रहे हैं। कोरोना हारेगा, देश जीतेगा।

 

‘ऑक्‍सीजन की होगी निर्बाध आपूर्ति’

वहीं, ऑक्‍सीजन को लेकर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने ट्वीट करते हुए बताया कि, प्रधानमंत्री द्वारा ‘PM-CARES’ के माध्यम से देश भर के जिला मुख्यालयों में सरकारी अस्पतालों में 551 PSA ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना का निर्णय अभिनंदनीय है। इनकी स्थापना से पूरे देश में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।

 

Related posts

Ex. PM के जन्मदिवस पर बोले राहुल गाँधी, कहा भारतीय नागरिकों को आपकी सख्त जरूरत

Trinath Mishra

तुर्की में घरों के भीतर ही रहें भारतीय: दूतावास

bharatkhabar

शून्य रिजल्ट देने वाले शिक्षकों की होगी अनिवार्य सेवानिवृत्ति: सीएम नीतीश कुमार

piyush shukla