featured Breaking News देश

आज दिल्ली में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे योगी

yogi 2 आज दिल्ली में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे योगी

नई दिल्ली। यूपी के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे। कयास लगाए जा रहे है मोदी से मुलाकात के दौरान योगी यूपी के मंत्रिमंडल समेत कई अन्य विषयों पर चर्चा कर सकते हैं। बताया यह भी जा रहा है कि योगी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात कर सकते है। अमित शाह से मुलाकात के दौरान योगी मंत्रियों के विभाग बंटवारे को लेकर चर्चा करेंगे। शाह से चर्चा करने के बाद मंत्रियों को उनके विभाग बांटे जाने की उम्मीद है।

yogi 2 आज दिल्ली में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे योगी

एक्शन में आई सरकार

सोमवार को अपने कार्यकाल के पहले दिन ही योगी एक्शन में आ गई है। पहले दिन ही योगी ने डीएम समेत कई अधिकारियों से मुलाकात की। सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक अधिकारियों के साथ हुई इस बैठक में योगी ने उन्हें कानून व्यवस्था और नई सरकार के एजेंडे से रूबरू कराया है।

कत्लखाने हुए बंद

सत्ता संभालते ही योगी आदित्यनाथ ने तल्ख तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। पहले उन्होंने कैबिनेट मंत्रियों को संपत्ति का ब्यौरा 15 दिनों में देने का आदेश सुना दिया और अब योगी प्रदेश भर के कत्लखानों में ताले लगवाने शुरू कर दिए हैं। रविवार को इलाहाबाद नगर निगम प्रशासन ने रात करेली पुलिस के साथ अटाला और नैनी के चकदोंदी मोहल्ले में चल रहे स्लॉटर हाउस को सील कर दिया। गौरतलब है कि शहर में अटाला के साथ रामबाग और नैनी के स्लॉटर हाउस को बंद करने के लिए एनजीटी पहले ही आदेश दे चुका था इसके बाबजूद ये जगहें खुली हुई थी।

रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 250 से ज्यादा अवैध स्लॉटर हाउस को चिन्हित करके कार्रवाई करने की बात कही गई है। बताया जा रहा है कि इन स्लॉटर हाउस में रोजाना 200 से 400 जानवरों को अवैध रूप से मारा जाता है।

 

Related posts

कार ने पहले मारी टक्कर फिर 3 किलोमीटर तक घसीटा शव

bharatkhabar

करीना कपूर खान ने अब रिया के लिये उठाई आवाज, पढ़ें क्या कहा उन्होंने

Trinath Mishra

अभी भारत के साथ कोई कारोबार नहीं- इमरान खान

Saurabh