featured Breaking News देश

…तो इस कारण सीएम योगी नहीं जाएंगे राम की नगरी ‘अयोध्या’

yogi 11 ...तो इस कारण सीएम योगी नहीं जाएंगे राम की नगरी 'अयोध्या'

गोरखपुर। यूपी के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ पहली बार अपनी कर्मभूमि गोरखपुर पहुंच गए है। योगी के गोरखपुर दौरे के दौरान उनके कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया है। पहली योगी 27 मार्च को अयोध्या जाने वाले थे लेकिन अब उनका अयोध्या दौरा रद्द हो गया है। बताया जा रहा है कि योगी पहले राम मंदिर मुद्दे पर संतो से चर्चा करना चाहते हैं। संतो से चर्चा करने के बाद ही योगी अयोध्या जा सकते हैं। आज गोरखपुर में उन्होंने अपनी सुबह गायों को चारा खिलाकर शुरू की।

yogi 11 ...तो इस कारण सीएम योगी नहीं जाएंगे राम की नगरी 'अयोध्या'

आज चलेगा बैठकों का दौर

राजधानी लखनऊ में कई अधिकारियों से बैठक करने के बाद य़ोगी आज गोरखपुर में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।आज वे 20वीं सदी के सर्वाधिक प्रसिद्ध हुए योगी, योगिराज बाबा गंभीरनाथ के बृह्मलीन होने के 100 साल पूरे होने के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में स्वागत समारोह

एयरपोर्ट से रोड शो के बाद सीएम आदित्यनाथ महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज पहुंचे जहां पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया। सीएम जब मंच पर पहुंचे उस समय लोगों का लगातर उनके स्वागत के लिए आने का सिलसिला प्रारंभ हुआ। करीब 20 मिनट तक लगातर योगी के प्रशंसक फूलों के बूके लेकर उनसे मिलने को आते रहे।

सीएम का संबोधन

समर्थकों से मिलने के बाद सीएम आदित्यनाथ ने प्रशंसकों को भारी संख्या में आए हुए लोगों को संबोधित किया। इस दौरान जय श्रीराम और वन्दे मातरम के नारे से पूरा सभा गूंज गया। अपने संबोधन की शुरुआत में योगी आदित्यनाथ ने लोगों का अभिनंदन स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि यह अभिनंदन मेरा नहीं पूरे प्रदेश का है जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत दिया है।

Related posts

इस कारण भिड़ गए त्रिलोकपुरी इलाके के दो गुट, देर रात हुई फायरिंग, एक की मौत

Shagun Kochhar

अमरोहा: एनआईए ने फिर की छापेमारी, मौके पर जुटी भीड़ को पुलिस ने खदेड़ा

Ankit Tripathi

Video: खुद को नहीं रोक पाए सीएम धामी, देखिए बैडमिंटन खेलने का वीडियो

Nitin Gupta