featured यूपी

सीएम योगी ने दिया ITMS का मंत्र, नगर निगम के नवनिर्वाचित सदस्‍यों से अहम अपील  

लखनऊ: प्रदेश में देर रात कई IAS अफसरों के ताबदले, देंखे पूरी लिस्ट

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश की राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गुरुवार को नगर निगमों के नव निर्वाचित सदस्यों से संवाद किया। उन्‍होंने यह संवाद वर्चुअल माध्यम से किया।

मुख्‍यमंत्री योगी ने इस दौरान नव निर्वाचित सदस्‍यों से कहा कि, बरसात के मौसम में थर्ड वेव की आशंका व्यक्त की जा रही है। इस मौसम में कोविड के साथ, जलजनित बीमारियां फैलेंगी तो स्थिति भयावह हो सकती है। इसलिए संक्रामक बीमारियों की रोकथाम हेतु हर नगर निकाय में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन व फॉगिंग का कार्य किया जाए।

साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन पर जोर

उन्‍होंने कहा कि, नगर निकायों में प्रतिदिन साफ-सफाई के साथ-साथ कूड़े का निस्तारण भी होना चाहिए। सफाई के बाद सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाए। सप्ताह में दो या तीन दिन फॉगिंग का कार्य संचालित किया जाए। यह कार्य संक्रमण की रोकथाम में सहायक होंगे। नगर निकाय से सटे हुए अंत्येष्टि स्थल, शवदाह गृह और कब्रिस्तान में साफ-सफाई की व्यवस्था रहनी चाहिए। कहीं भी गंदगी न रहे।

मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा कि, स्मार्ट सिटी के अंतर्गत जैसे हम नगर निगम में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) बना रहे हैं। वैसे आप भी अपने नगर निकाय में छोटा से ITMS बना सकते हैं। यह ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित करने के साथ नगर निकाय की सुरक्षा में भी योगदान देगा।

CHP-PHC सेंटर को गोद लेने की अपील

सीएम योगी ने कहा कि, प्रदेश में लगभग 700 चेयरमैन व महापौर गण हैं तथा लगभग 12,000 पार्षद गण हैं। मेरी आप सभी से अपील है कि अपने नगर निकाय में संचालित CHC, PHC, सब सेंटर या हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र में से एक-एक सेंटर को गोद लें।

उन्‍होंने कहा कि, गोद लेने का मतलब कम से कम महीने में दो बार वहां विजिट करना। साफ-सफाई की व्यवस्था को देखना, वहां की कनेक्टिविटी को दुरुस्त करना। डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, हाउस कीपिंग, टेक्नीशियन के साथ चर्चा करते हुए उनको बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करना है।

Related posts

जानें क्या हुआ था जब आज के दिन चांद पर इंसान ने पहली बार रखा था कदम? खुला रहस्य

Rozy Ali

Share Market Today: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स खुलते ही 900 अंक फिसला, निफ्टी 16500 लुढ़का

Rahul

अब चीन की खेर नहीं, सीमा क्षेत्र पर की गई 3 हजार सैनिकों की तैनाती

Pradeep sharma