featured Breaking News यूपी राज्य

यूपी: सीएम ने उन्नाव में किया सौभाग्य योजना का शुभारंभ, गरीब परिवारों को बाटे बिजली कनेक्शन

ed085582 297a 11e7 bd89 19cc2c5d765e यूपी: सीएम ने उन्नाव में किया सौभाग्य योजना का शुभारंभ, गरीब परिवारों को बाटे बिजली कनेक्शन

उन्नाव। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव में सौभाग्य योजना का शुभारंभ करने के बाद 30 गरीब परिवारों के घर में बिजली का कनेक्शन देने के लिए स्वीकृति पत्र बांटे। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय उर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह, विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित, प्रदेश के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री भी मौजूद रहे। इसी के साथ सीएम उन्नाव में हुए इस कार्यक्रम में 1200 करोड़ रुपये लागत की पारेषण की सात परियोजनाओं के साथ 122 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 29 उपकेंद्रों का भी लोकार्पण करेंगे।

ed085582 297a 11e7 bd89 19cc2c5d765e यूपी: सीएम ने उन्नाव में किया सौभाग्य योजना का शुभारंभ, गरीब परिवारों को बाटे बिजली कनेक्शन

इसके अलावा सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ई-संयोजन मोबाइल एप भी लॉन्च करेंगे। इस दौरान उनके साथ सौभाग्य योजना की शुरुआत के दौरान उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा मोहनलालगंज के प्यारेपुर में मौजूद रहेंगे। इसी के साथ मंत्री रीता बहुगुणा जोशी व स्वाती सिंह, सांसद कौशल किशोर और विधायक जय देवी और अंबरीश सिंह पुष्कर भी अलग-अलग उपकेंद्रों पर रहेंगे।

Related posts

जानिए: सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में क्या-क्या बोला

Rani Naqvi

अवैध विवाह मण्डपों ने सड़कों पर जाम व ध्वनि प्रदूषण को बढ़ा दिया है

Trinath Mishra

बिहार के प्रसिद्ध जर्दालू आम पहली बार भेजे गए विदेश, जानें क्यों हैं खास

pratiyush chaubey