बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के लोगों के लिए गुरुवार का दिन खुशी भरा होगा। बरेली एयरपोर्ट से कल (12 अगस्त) से मुंबई के लिए उड़ान भरी जाएगी। इस उड़ान को नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
गुरुवार को प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ का बरेली दौरा है। वह राजकीय वायुयान से सुबह 11:35 बजे बरेली पहुचेंगे। इसके बाद 11:45 बजे मुंबई से बरेली की पहली फ्लाइट के यात्रियों का स्वागत करेंगे। फिर बरेली से मुंबई फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना।
एविएशन सेक्टर में यूपी का बनाने है अव्वल: मंत्री नंदी
मंत्री नंद गोपाल ‘नंदी’ ने कहा कि, यह सब प्रधानमंत्री जी के विजन को साकार करने की प्रेरणा और मुख्यमंत्री जी के यशस्वी नेतृत्व व मार्गदर्शन से संभव हुआ है। उन्होंने कहा, एविएशन सेक्टर में उत्तर प्रदेश को अव्वल बनाने का लक्ष्य है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि, बरेली और आस-पास के जिले के लोगों को यात्रा में सुविधा, रोजगार व व्यापार के नए अवसरों में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि सस्ती, सुलभ और सुरक्षित हवाई यात्रा उपलब्ध कराना और उत्तर प्रदेश को एविएशन हब बनाना हमारी सरकार का संकल्प है। मंत्री नंदी ने कहा कि, हम इस संकल्प को पूरा करने की दिशा में बढ़ते हुए हर दिन नई उपलब्धि अर्जित कर रहे हैं।