featured खेल यूपी

यूपी का लाल दौड़ते दौड़ते पहुंचा अमेरिका, ओलंपिक 2021 में गोल्ड लाने की तैयारी

यूपी का लाल दौड़ते दौड़ते पहुंचा अमेरिका, ओलंपिक 2021 में गोल्ड लाने की तैयारी

गोरखपुर: सपनों को पंख लगते ही उड़ान ऊंची हो जाती है। गोरखपुर के रहने वाले हरिकेश के सपने भी ओलंपिक 2021 में गोल्ड जीतने के हैं। अपनी दौड़ने की काबिलियत से वह इन दिनों अमेरिका में ओलंपिक की तैयारियां कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: आज फिर प्रियंका गांधी होंगी किसानों के बीच, मथुरा में होगी सभा

चौरी चौरा से अमेरिका की दौड़

चौरी चौरा के गांव अहिरौली में रहने वाले विश्वनाथ मौर्य काफी सामान्य जिंदगी जीते हैं। लेकिन उनके बेटे ने अपनी काबिलियत से अमेरिका तक जाने का ठान लिया। स्कॉलरशिप जीतने के बाद उन्हें ओलंपिक की तैयारी करने के लिए अमेरिका भी दूर नहीं नजर आया। इसके लिए स्कॉलरशिप 2017 में मिली, जब भूटान में हुई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में धावक हरिकेश मौर्य ने दसवां स्थान हासिल किया।

2021 ओलंपिक है लक्ष्य

हरिकेश अपनी काबिलियत के बल पर लगातार लोगों को प्रभावित करते आ रहे हैं। उनका अगला लक्ष्य ओलंपिक 2021 में गोल्ड मेडल जीतना है। इसीलिए अमेरिका के टेक्सास में कड़ी मेहनत जारी है। इसके पहले भी उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में अपना नाम रोशन किया।

यूपी का लाल दौड़ते दौड़ते पहुंचा अमेरिका, ओलंपिक 2021 में गोल्ड लाने की तैयारी

2017 में असम में 10 किलोमीटर रेस जीतने के बाद अमेरिका के मेक्सिको में अंतरराष्ट्रीय 10 किमी दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। इसके बाद भूटान में 10 वीं रैंक हासिल करके स्कॉलरशिप जीती। आर्थिक तंगी और गरीबी को पीछा करते हुए, गोरखपुर का यह बेटा लगातार नए-नए कारनामे कर रहा है।

पिता ने किया बड़ा त्याग

लॉकडाउन के बाद पूरा परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। ऐसे में पिता ने बेटे को अमेरिका भेजने का फैसला कमजोर नहीं होने दिया। उन्होंने जमीन बेचकर पैसे का इंतजाम किया और हरिकेश को तैयारी के लिए अमेरिका भेजा। परिवार सरकार से भी आर्थिक मदद की उम्मीद लगाए बैठा है। कुछ सहारा मिलने पर हरिकेश का गोल्ड वाला सपना और नजदीक हो सकता है।

Related posts

पगलाए चीन की नाक में जापान ने डाली नकेल, दुनिया के लिए मुसीबत बना चीन खुद के ही जाल कैसे फंसा..

Mamta Gautam

जमीता ने इमाम बन कर की नमाज की अगुवाई

piyush shukla

तुर्की ने कुर्दिश लड़ाकों को खदेड़ने के लिए किया हवाई हमला, 18 की मौत

Breaking News