Breaking News यूपी

पंजीकृत छात्रों को त्रुटि सुधारने का यूपी बोर्ड दे रहा मौका, इस दिन खुलेगी वेबसाइट

पंजीकृत छात्रों को त्रुटि सुधारने का यूपी बोर्ड दे रहा मौका, इस दिन खुलेगी वेबसाइट

लखनऊ: यूपी बोर्ड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों का पंजीकरण पहले ही हो गया था। बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए कुल 56 लाख से अधिक छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया। कई ऐसे छात्र हैं, जिनकी जानकारी सही तरीके से नहीं अपलोड हो सकी। अब उन्हें त्रुटि सुधारने का मौका दिया जा रहा है।

14 और 15 जून को खुलेगी वेबसाइट

ऐसे सभी छात्र जिनका अपना नाम या उनके माता-पिता का नाम सही तरीके से अंकित नहीं हुआ है। उन्हें त्रुटि सुधारने का मौका यूपी बोर्ड दे रहा है। बोर्ड की वेबसाइट 14 और 15 जून को खुल जाएगी, जिसके बाद सभी छात्र दोबारा लॉगिन करके सही जानकारी भर सकते हैं। इस बारे में सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को एक पत्र जारी किया गया है, इसमें पूरी जानकारी दी गई है।

अंग्रेजी व हिंदी भाषा में होगा सुधार

छात्रों और उनके अभिभावकों का नाम हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में अपलोड किया जाता है। पंजीकरण के दौरान कई बार जानकारी सही तरीके से नहीं अपलोड हो पाती। इसमें वर्तनी में त्रुटि भी देखने को मिलती है, इसी प्रक्रिया को सुधारने के लिए अब दोबारा वेबसाइट खोली जा रही है। संशोधन की प्रक्रिया स्कूल के प्रवेश आवेदन पत्र और छात्र पंजिका के आधार पर की जाएगी। हिंदी और अंग्रेजी दोनों का नाम एक तरीके से होने चाहिए, इसमें भिन्नता पाए जाने पर सुधार किया जाएगा।

Related posts

बिहार के बाद अब यूपी में कोरोना वायरस की दस्तक 

Rani Naqvi

स्लाटर हाउस पर ताला लगाने का सिलसिला जारी

kumari ashu

अमित शाह ने विरोधियों को बताया ‘कसाब’, जानिए क्या है मतलब

kumari ashu