Breaking News यूपी

अब आठ मई से होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं

up board अब आठ मई से होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं

लखनऊ। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं अब आठ मई से शुरू होंगी। पहले य‍ह परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू होनी थी।

माध्‍यमिक शिक्षा परिषद उत्‍तर प्रदेश की ओर से जारी नई सूचना के मुताबिक हाईस्‍कूल की परीक्षा 25 को और इंटरमीडिएट की परीक्षा 28 मई को समाप्‍त होगी।

माध्‍यमिक शिक्षा परिषद के अनुसार बोर्ड परीक्षाएं पंचायत चुनावों की वजह से टाली गई हैं। गौरतलब है कि पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है।

इसके बाद से बोर्ड की परीक्षाओं के स्‍थगित होने के कयास लगाए जा रहे थे। आखिरकार बुधवार को इस पर अंतिम मुहर भी लग गई।

up board exam letter अब आठ मई से होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं

आपको बता दें कि हाईस्कूल की परीक्षा में 2994312 व इंटर में 2609501 परीक्षार्थी शामिल होंगे। ये परीक्षाएं कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए आयोजित की जाएंगी।

माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से सभी अधिकारियों को नकल विहीन परीक्षा के लिए पत्र जारी किया गया है। अगर कहीं से भी शिकायत आती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 15 अप्रैल को होगा। अंतिम चरण 29 अप्रैल को संपन्‍न होगा। वहीं दो मई को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।

ये है यूपी बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल

up board time table अब आठ मई से होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं up board time table2 अब आठ मई से होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं up board time table3 अब आठ मई से होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं up board time table4 अब आठ मई से होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं

Related posts

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के जरिये किया जा रहा वोट देने की अपील

Trinath Mishra

पंजाबी सिंगर रुपिंदर हांडा ने किसान आंदोलन में निभाई भागेदारी, किसानों के लिए रोटियां व ब्रेड पकौड़े बनाती आ रही नजर

Trinath Mishra

UP News: सीएम योगी का ताजनगरी का दौरा, मेट्रो रेल सुरंग के निर्माण कार्य का करेंगे शुभारंभ

Rahul