लखनऊः आगामी पंचायत चुनाव की घोषणा निर्वाचन आयोग के द्वारा कर दी गई है। इसके बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में यूपी बोर्ड परीक्षा कि तारीख में परिवर्तन हो सकता है।
24 अप्रैल से यूपी बोर्ड की परीक्षा प्रस्तावित
उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं 14 अप्रैल से प्रस्तावित है लेकिन निर्वाचन आयोग की तरफ से आगामी चुनाव की घोषणा हो जाने के बाद अभी और भी जताई जा रही है कि उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा चल सकती है ऐसा आज उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा। पत्रकारों से बातचीत में डीप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा है कि 24 अप्रैल से यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। लेकिन जल्द ही पंचायत चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद बोर्ड की परीक्षाओं के कार्यक्रम में फेर-बदल हो सकता है।
उच्च शिक्षा संस्थान में चलेगी ऑनलाइन क्लासेस
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक दिन पहले सरकार की ओर से 12वीं तक के स्कूल 31 मार्च तक बंद किये जाने की घोषणा की गई है। इस पर डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि उच्च शिक्षा संस्थानों में ऑनलाइन क्लासेस संचालित रहेंगी। जहां परीक्षायें हो रही है, वहां परीक्षा जारी रखा जाये।