Breaking News featured देश यूपी

यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित, फतेहपर की तेजस्वी देवी और प्रियांशी तिवारी ने किया टॉप

up top1 यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित, फतेहपर की तेजस्वी देवी और प्रियांशी तिवारी ने किया टॉप

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा के परिणाम जारी कर किया है। बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई थी कि नतीजे 9 जून को आयेंगे। इस बार बोर्ड के परिणामों का इंतजार प्रदेश के लगभग 54 लाख विद्यार्थियों को है। बोर्ड के अनुसार 12 बजकर 30 मिनट पर जारी किए हैं। परीक्षा के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा अन्य वेबसाइटों पर उपलब्ध रहेगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा इस बार बोर्ड की परीक्षा का आयोजन 16 मार्च से 21 अप्रैल के बीच कराया गया था।

up top1 यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित, फतेहपर की तेजस्वी देवी और प्रियांशी तिवारी ने किया टॉप

फतेहपुर ने गाड़ा झंडा
यूपी बोर्ड के 10 वीं और 12 वीं के रिजल्ट आ चुके हैं। फतेहपुर की तेजस्वी देवी ने 10 वीं में टॉप किया है तो वही 12 वीं में भी फतेहपुर की प्रियांशी तिवारी ने अपना परचम लहराया है। इसके साथ ही इस बार 10 वीं में 81.18 फीसदी छात्रों के हाथ सफलता लगी है। तो वहीं इंटरमीडिएट में 82.62 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है। इसके साथ ही पूरे परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी गई है।

दो चरणों में हुई परीक्षा
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से upresults.nic.in पर जारी किया है।। इसी बार की परीक्षा में कुल 54,66,531 छात्र शामिल हुए थे। इस बार हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा 16 मार्च से 1 अप्रैल तक हुई तो इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 मार्च से 21 अप्रैल तक चली थी।

मॉडरेशन पॉलिसी और विधान सभा चुनाव के चलते परिणामों में देरी
इस बार प्रदेश में विधान सभा चुनाव और सीबीएसई की मॉडरेशन पॉलिसी पर उठे विवाद ने सूबे के परीक्षा परिणामों के आने में बिलम्ब लगा दिया था। इस साल सीबीएसई ने इस साल से अपनी पॉलिसी में बदलाव करने की बात कहते हुए कहा था कि अपनी मॉडरेशन पॉलिसी जिसके तहत छात्रों को नम्बर बढ़ाकर दिए जाते थे उसे वह छात्रहित में खत्म कर रहा है। लेकिन इसको लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक अपील की सुनवाई करते हुए बोर्ड को इसे जारी रखने का आदेश सुना दिया। जिसके चलते जहां सीबीएसई के रिजल्ट देर से आये तो इसका असर इस बार के यूपी बोर्ड के रिजल्ट पर भी पड़ा है।

54 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं के आये रिजल्ट
इस साल की यूपी बोर्ड परीक्षा में इंटरमीडिएट वर्ग में 26,56,319 लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। जिनमें 14,27,431 छात्र और 12,28,888 छात्राएं थे। जिसमें 2,04,845 छात्र-छात्राओं ने अपनी परीक्षा छोड़ दी थी। इसी तरह हाईस्कूल में इस बार 34,04,715 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे । जिनमें 19,00,767 छात्र और 15,03,948 छात्राएं थी। जिनमें 3,89,658 छात्र-छात्राओं ने अपनी परीक्षा छोड़ दी थी। इस बार की परीक्षा में कुछ 606134 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हुए थे। लेकिन 3,89,658 छात्र-छात्राओं के परीक्षा छोड़ने के कारण इस बार 5466531 छात्र-छात्राओं के परिणाम आये हैं।

देखें टॉपर की लिस्ट

up top 3 यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित, फतेहपर की तेजस्वी देवी और प्रियांशी तिवारी ने किया टॉप

Related posts

बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के चलते जनता में उबाल, एनजीओ ने एकजुटता दिखा किया विरोध

Trinath Mishra

करदाताओं की सुविधाओं का रखा जाए ध्यान: पीएम मोदी

bharatkhabar

तेजस्वी को लेकर नीतीश ने दिया इस्तीफे के बाद बड़ा बयान

piyush shukla