featured देश यूपी

फसल जलाते किसान की वीडियो पर वरुण गांधी का ट्वीट, कहा- कृषि नीति पर दोबारा चिंतन करने की जरूरत

Varun Gandhi फसल जलाते किसान की वीडियो पर वरुण गांधी का ट्वीट, कहा- कृषि नीति पर दोबारा चिंतन करने की जरूरत

उत्तर प्रदेश: लंबे समय से लगातार किसानों के मुद्दे पर पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी अक्सर ही यूपी सरकार को पत्र लिखने के साथ ही ट्वीट आदि करके भी किसानों के मुद्दों पर ध्यान आकर्षित कराते रहते हैं। आज भी वरुण ने उत्तर प्रदेश में धान की फसल को लेकर मंडियों में किसानों की उपेक्षा संबंधित मुद्दे पर ट्वीट किया।

वहीं, सांसद वरुण गांधी ने शनिवार को एक किसान का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के किसान समोध सिंह पिछले 15 दिनों से अपनी धान की फसल को बेचने के लिए मंडियों में मारे-मारे फिर रहे थे, जब धान बिका नहीं तो निराश होकर इसमें स्वयं आग लगा दी। इस व्यवस्था ने किसानों को कहां लाकर खड़ा कर दिया है? कृषि नीति पर पुनर्चिंतन आज की सबसे बड़ी जरूरत है। वरुण ने अपने ट्वीट में कृषि नीति पर दोबारा चिंतन करने की जरूरत बताई है।

वरुण गांधी ने हमेशा ही उन किसानों के समर्थन में भी रहे हैं जो केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं।

 

 

Related posts

ईट राइट इंडिया मूवमेंट पर बोले डॉ. हर्षवर्धन, ‘ईट राइट, स्टे फिट, तभी इंडिया सुपर फिट’

Trinath Mishra

नोटबंदी के दौरान चलन से बाहर हुए नोटों का नेपाल के पास स्टॉक

lucknow bureua

प्रधानमंत्री ने टी.एन. शेषन के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया

Trinath Mishra