featured यूपी

ऑस्ट्रेलिया में हुई सीएम योगी की तारीफ, जानिए क्‍या है इसकी वजह

ऑस्ट्रेलिया में हुई सीएम योगी की तारीफ, जानिए क्‍या है इसकी वजह

लखनऊ: ऑस्‍ट्रेलिया संसद के सदस्‍य क्रेग केली ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की तारिफ की है। उन्‍होंने आइवरमेक्टिन के प्रयोग साथ प्रदेश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट डेल्‍टा को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार की नीतियों को सराहा है। सांसद क्रेग केली ने कहा कि, 24 करोड़ की आबादी वाले यूपी ने आइवरमेक्टिन टैबलेट का प्रयोग कर दूसरी लहर पर अंकुश लगाया है।

सांसद केली ने ट्वीट कर की सराहना

सांसद केली ने ट्वीट करते हुए कहा कि, भारतीय राज्‍य उत्‍तर प्रदेश की जनसंख्‍या 230 मिलियन है। इसके बावजूद कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट डेल्‍टा पर लगाम लगाई है। यूपी में आज कोरोना के दैनिक केस 182 हैं, जबकि यूके की जनसंख्‍या 67 मिलियन है और दैनिक केस 20 हजार 479 हैं।

कोरोना से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए यूपी सरकार ने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की सलाह अनुसार, प्रदेश में आइवरमेक्टिन को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रयोग किया। इसके साथ ही डॉक्‍सीसाइक्लिन को भी इलाज के लिए प्रयोग में लाया गया। बता दें कि उत्‍तर प्रदेश देश का पहला राज्‍य था, जिसने बड़े पैमाने पर रोगनिरोधी और चिकित्‍सीय उपयोग में आइवरमेक्टिन का प्रयोग किया।

योगी के यूपी मॉडल की चर्चा चारों ओर

योगी के यूपी मॉडल की चर्चा चारों ओर है। कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश सरकार की नीतियों को बांबे हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट, डब्‍ल्‍यूएचओ ने भी सराहा है। ट्रिपल टी, मेडिकल किट वितरण सहित ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का कार्य युद्धस्‍तर पर किया गया।

Related posts

जानिए उन 32 सेकेंड के बारे में जिनमें पीएम मोदी करेंगे राम मंदिर की स्थापना..

Rozy Ali

जितिन को भाजपा में आने पर योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई, कहा-स्वागत है, शुरू हुई चर्चा-बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है पार्टी

Pradeep Tiwari

हरियाणा में किसानों ने हाईवे पर ही गुजारी रात, सरकार बोली- सूरजमुखी पर नहीं मिलेगी MSP

Rahul