featured Breaking News यूपी

बांदा में बूथों पर बिजली हुई गुल, मोमबत्ती से हो रहा मतदान

banda बांदा में बूथों पर बिजली हुई गुल, मोमबत्ती से हो रहा मतदान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सियासी रण में गुरूवार को चौथे चरण के लिए 12 जिलों की 53 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। गुरूवार सुबह से सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का तांता लगा हुआ है। लोगों में अपने का हक का प्रयोग करने के लिए एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है। आज हो रहे मतदानों में 680 प्रत्याशी की किस्मत EVM मशीन में कैद होगी।

banda बांदा में बूथों पर बिजली हुई गुल, मोमबत्ती से हो रहा मतदान

चौथे चरण की तैयारियों में काफी पहले से लगे चुनाव आयोग ने दावे फेल होते नजर आ रहे हैं। कई जगहों पर मतदाताओं द्वारा चुनाव का बहिष्कार किया गया है, जिसके कारण बूथ खाली पड़े हुए हैं। तो कई जगहों पर लाइट की पूरी तरह से व्यवस्था नहीं की गई है।

मिल रही खबरों के मुताबिक आज सुबह से बांदा के बूथों पर बिजली गायब है इसके बाबजूद लोगों का मतदान के प्रति उत्साह कम नहीं हुआ है। लोग मोमबत्ती के जरिए मतदान कर रहे हैं।

क्या बोले अधिकारी

बांदा में सुबह से बूथों पर गुल बिजली के बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि कहीं पर कोई फ्लाट हुआ है जिसके कारण बिजली नहीं आ रही है लेकिन अधिकारी जद्दोजहद में लगे हुए बिजली जल्दी से आ जाए।

Related posts

…तो क्या खुद को प्रधानमंत्री की उम्मीदवारी का दावेदार नहीं मानते हैं नीतीश

kumari ashu

‘किसानों की बर्बर पिटाई’ से भाजपा ने गांधी जयंती समारोह की शुरुआत की- राहुल गांधी

rituraj

नायडू ने कहा : सेना की प्रतिबद्धता पर किसी भी नागरिक को संदेह नहीं

shipra saxena