featured यूपी

बदायूं में कोल्ड स्टोर की ढही इमारत, 40 मजदूर कर रहे थे काम, मलबा हटाने का काम जारी

road accident 1 बदायूं में कोल्ड स्टोर की ढही इमारत, 40 मजदूर कर रहे थे काम, मलबा हटाने का काम जारी

बदायूं जिले में बड़ा हादसा हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बदायूं जिले के सीमा पर चन्दौसी में स्थित मवई गांव में एक कोल्ड स्टोर की इमारत ढह गई है।

यह भी पढ़े

Land for Job Scam: 25 मार्च को CBI के सामने तेजस्वी को होंगे पेश, कोर्ट ने दिया आदेश

जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय कोल्ड स्टोर के अंदर करीब 40 मजदूर काम कर रहे थे, वहां करीब गेहूं की पचास हजार बोरियां भी मौजूद थीं। अचानक हुए हादसे से अफरा तफरी मच गई। राहत और बचाव कार्य जारी है, अब तक 2 मजदूरों को जीवित निकाला जा चुका है, अमोनिया गैसे के रिसाव के कारण बचाव कार्य में परेशानी भी आ रही है। ए आर कोल्ड स्टोरेज पर हादसे के बाद अफरातफरी का माहौल है। बड़ी संख्या में स्थानीय भी वहां पहुंच गए जोकि राहत और बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं। जेसीबी के जरिए मलबा हटाया जा रहा है ताकि मजदूरों को सुरक्षित निकाला जा सके।

चंदौसी में कोल्ड स्टोर में राहत कार्य धीमे चलने का आरोप लगाकार लोगों ने इस्लाम नगर रोड पर जाम लगा दिया है। पीएसी को बुला लिया गया है। भीड़ को काबू मे करने के लिए पीएसी को लाठी फटकारनी पड़ी है। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। दो लोगों को अभी तक जीवित निकाला जा सका है।

चंदौसी में कोल्ड स्टोर का चैंबर गिरने के बाद अमोनिया गैस का रिसाव होने की वजह से बचाव कार्य में दिक्कत आ रही हैं। करीब 40 लोगों के दबे होने की आशंका है। आलू के करीब 50 हजार बोरे भी फंसे हैं। अभी तक तीन मजदूरों को ही निकाला जा सका है। लोगों में आक्रोश हैं। पड़ोसी जनपद बदायूं से भी फोर्स बुला लिया गया है। 12 जेसीबी बचाव में लगी हैं।

Related posts

मिशन 2022: भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री से मिले एके शर्मा, इन मुद्दों पर हुई चर्चा   

Shailendra Singh

दुनिया की कोई ताकत कश्मीर को भारत से अलग नहीं कर सकती : राजनाथ

bharatkhabar

महंगाई की मार पर राहत के कुछ छींटें, सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

Shailendra Singh